IND vs AUS Match HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात, विराट-राहुल ने दिलाई जीत

IND vs AUS, India vs Australia Live Cricket Score Card HIGHLIGHTS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर विजयी आगाज किया है। विराट कोहली और केएल राहुल भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे।

ravindra jadeja india vs aus

कंगारू खिलाड़ी का विकेट चटकाने के बाद टीम के साथ खुशी जाहिर करते रविंद्र जडेजा।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
IND vs AUS, India vs Australia Cricket Score Card HIGHLIGHTS: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर विजयी शुरुआत की है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए था। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबरा। विराट 85 रन बनाकर आउट हुए लेकिन केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। केएल राहुल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वैसे, कंगारू टीम चेन्नई में पूर्व में खेले अपने छह में से पांच मुकाबले जीत चुकी है। इन मैचों में दो बार उसने इंडिया को हराया था। वहीं, हिंदुस्तान के इस मैदान में रिकॉर्ड की बात करें तब 14 में से सात मैच इंडिया ने जीते हैं, जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

KEY Highlights of IND vs AUS Match

  • विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने से 15 रन के अंतर से चूक गए। जोश हेजलवुड ने 85 रन पर उनका शिकार किया। अगर विराट शतक पूरा कर लेते तो यह उनका विश्व कप के पहले मैच में तीसरा शतक होता।
  • केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी 200 गेंद में पूरी की। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • विराट कोहली ने 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया वहीं केएल राहुल ने पचासा पूरा करने के लिए 72 गेंद का सामना किया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 146 गेंद में पूरी हो गई।
  • भारतीय टीम ने 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 2 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर तीनों खिलाड़ी अपना खाता नहीं खोल पाए।
  • इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के बीच प्रैंकस्टर जार्वो 69 भी मैदान घुस आया था। उसे देखते ही ग्राउंड स्टाफ वहां पहुंचा और उसे बाहर ले जाने लगा। इसी बीच, विराट कोहली उसके पास गए और कुछ बात कहकर वापस खेल में मग्न हो गए।
  • 43वें ओवर में पैट कमिंस भी आउट हो गए। टीम का स्कोर तब 165 रन था। वह 24 बॉल्स का सामना करते हुए सिर्फ 15 रन बना पाए थे। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच लपका।
  • फिर इसके बाद सी ग्रीन ने 37वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। वह आठ रन बनाकर आर अश्विन की बॉल पर हार्दिक पंड्या को अपना विकेट दे बैठे।
  • आगे ग्लेन मैक्सवेल को 36वें ओवर में अपना विकेट गंवाना पड़ा। कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। 25 बॉल्स का सामना कर वह सिर्फ 15 रन ही टीम के लिए बना सके थे।
  • कंगारू टीम ने 39.3 ओवर्स यानी कि 237 बॉल्स पर 150 रन बनाए। इन रनों में तीन एक्स्ट्रा रन भी शामिल हैं।
  • लाबूशेन के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका ए कैरे के रूप में लगा। यह विकेटकीपर-बल्लेबाज शून्य पर जडेजा की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गया।
  • आगे एम लाबूशेन 30वें ओवर में पवेलियन चलते बने। रविंद्र जडेजा की बॉल पर केएल राहुल ने उनका कैच लपका। लाबूशेन सिर्फ 27 रन ही टीम के लिए बना पाए थे।
  • कंगारू टीम को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा। वह 28वें ओवर में रविंद्र जडेजा की बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह वह अपने पचासे से चूक गए।
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24.1 ओवर यानी कि 145 बॉल्स में अपना 100 रन का स्कोर छुआ। इन रनों में एक रन एक्ट्रा के तौर पर शामिल है।
  • कंगारू टीम को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वह 52 बॉल पर 41 रन बनाकर आउट हुए। 17वें ओवर में वह कुलदीप यादव की बॉल पर उन्हीं को कैच गंवा बैठे।
  • 15वें ओवर पर ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस दौरान एक विकेट के नुकसान पर 71 रन था। वॉर्नर तब 40 रन पर खेल रहे थे और स्मिथ 31 रन पर टिके थे।
  • फिर दूसरे विकेट पर 59 बॉल्स में 50 रन की साझेदारी की गई, जो कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने मिलकर की। उन्होंने क्रमशः 22 और 28 रन बनाए।
  • पहली पारी के दौरान पहले पावर प्ले (0.1-10 ओवर तक) में 43 रन बने जबकि एक विकेट गिरा। आगे कंगारू टीम ने 64 बॉल्स पर अपनी टीम के स्कोर को 50 रन पर पहुंचाया।
  • ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मिशेल मार्श के रूप में लगा। वह तीसरे ओवर में शून्य पर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर विराट कोहली ने उनका कैच लपका।
  • भारत के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू होने के कारण नहीं खेल सके। उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है।
  • आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप के पहले मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
  • ऑस्ट्रेलिया - 199/10 - 49.3 ओवर में
    टॉप बैट्समैन - स्टीव स्मिथ - 46 रन
    टॉप बॉलर - रविंद्र जडेजा: 3, कुलदीप यादपः 2, जसप्रीत बुमराह: 2 टॉप बॉलर
    भारत: 200/4
    टॉप बैट्समैन: केएल राहुल-97*, विराट कोहली 85
    टॉप बॉलर: जोश हेजलवुड - 3, मिचेल स्टार्क - 1 विकेट
    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    लेटेस्ट न्यूज

    अभिषेक गुप्ता author

    छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited