IND vs AUS Match HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात, विराट-राहुल ने दिलाई जीत

IND vs AUS, India vs Australia Live Cricket Score Card HIGHLIGHTS: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर विजयी आगाज किया है। विराट कोहली और केएल राहुल भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे।

कंगारू खिलाड़ी का विकेट चटकाने के बाद टीम के साथ खुशी जाहिर करते रविंद्र जडेजा।

IND vs AUS, India vs Australia Cricket Score Card HIGHLIGHTS: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर विजयी शुरुआत की है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 199 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए था। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से उबरा। विराट 85 रन बनाकर आउट हुए लेकिन केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। केएल राहुल को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वैसे, कंगारू टीम चेन्नई में पूर्व में खेले अपने छह में से पांच मुकाबले जीत चुकी है। इन मैचों में दो बार उसने इंडिया को हराया था। वहीं, हिंदुस्तान के इस मैदान में रिकॉर्ड की बात करें तब 14 में से सात मैच इंडिया ने जीते हैं, जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

End Of Feed