India vs Bahrain Football Match Live Streaming & Telecast: भारत और बहरीन के बीच फ्रेंडली मैच आज, जानिए इस मैच का कहां ले सकते हैं आनंद

India vs Bahrain Football Match live streaming Free Online & TV Telecast Channel in India (भारत बनाम बहरीन फुटबॉल मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और बेहरीन के बीच इंटरनेशनल फ्रेंडली मुकाबला आज यानी सोमवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह मैच कब और कहां देख सकते हैं।

भारत बनाम बहरीन फुटबॉल मैच लाइव स्ट्रीमिंग। (फोटो- Indian Football Team Twitter)

India vs Bahrain Football Match live streaming Free Online & TV Telecast Channel in India (भारत बनाम बहरीन फुटबॉल मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और बहरीन इंटरनेशनल फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। भारतीय टीम को अभी तक बहरीन के खिलाफ जीत नहीं मिली है। दोनों टीमें अभी तक सात बार आमने-सामने हुई है। इसमें 6 बार बहरीन को जीत मिली है, जबकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। अब दोनों टीमें 8वीं बार आपस में भिड़ने उतरेगी।

संबंधित खबरें

कब खेला जाएगा, भारत और बहरीन के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच (India vs Bahrain Football Match Date)

संबंधित खबरें

भारत और बहरीन के बीच फ्रेंडली फुटबॉल मैच 14 अगस्त यानी सोमवार को खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed