India या फिर Pakistan...किसका पलड़ा भारी? जानिए, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स से लेकर मौजूदा कैप्टन्स
India vs Pakistan in ICC T20 World Cup 2022: इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया, "वे (पाक खेमा) बढ़िया खेलते हैं। हम यह भी जानते हैं कि टीम के नाते वे बड़े चैलेंजिंग हो सकते हैं।" उधर, पाकिस्तानी टीम के कैप्टन बाबर आजम कहते दिखे- हमेशा इंडिया-पाकिस्तान का मैच कठिन रहता है।
मुकाबले के पहले मैदान पर प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स। (फोटोः @BCCI/@TheRealPCB)
India vs Pakistan in ICC T20 World Cup 2022: टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को होने वाले मुकाबले में हिंदुस्तान के जीतने की 64 फीसदी संभावना है, जबकि पाकिस्तान के जीतने के 36 प्रतिशत चांस बताए गए (अमेरिकी सर्च इंजन गूगल के मुताबिक) हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जाने वाले इस रोमांचक मुकाबले को लेकर दिग्गजों की अपनी अलग-अलग राय रही।
बाजिद खान ने कहा संभावना जताई कि पाक टीम जीतेगी। उनके पास गेंदबाजी की ताकत है। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ बढ़िया कर सकते हैं। कमेंटेटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हर्षा भोगले ने बताया कि अगर भारत शुरुआत में विकेट नहीं खोता है और अफरीदी की गेंदबाजी का सामना कर ले जाता है, तब मिडिल ऑर्डर में बहुत ताकत है। मुझे लगता है कि यह ऑर्डर बढ़िया रन बनाने की क्षमता रखता है। अगर वे अधिक रन बना लेते हैं, तब जीतने के चांस ज्यादा हैं।
पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन रमीज राजा ने कैप्टन बाबर आजम को सलाह देते हुए कहा, "टूर्नामेंट जीत कर आप ट्रॉफी घर लाने का सपना देखें। यह माइंड गेम (दिमाग का खेल) है। उस दौरान साहस नहीं छोड़ना होता है।" पाक के 'जियो न्यूज' से वह आगे बोले- आप खुद को वर्ल्ड चैंपियन सोचकर खेलें और अपना सर्वश्रेष्ठ दे दें। फैंस का टीम से जज्बाती जुड़ाव है। शाहीन की मौजूदगी से ड्रेसिंग रूम जिंदा लगता है।
पूर्व क्रिकेटर सुरैश रैना ने 'दि क्विंट' से बातचीत में बाबर की तारीफ जरूर की, पर यह भी संभावना जताते हुए कहा कि अर्शदीप सिंह उनका विकेट लेंगे। बकौल रैना, "वह अच्छे कप्तान और क्रिकेटर हैं। टीम के बढ़िया करते रहे हैं, पर उम्मीद है कि जब वह हमारे खिलाफ खेलने आएंगे, तब सिंह उनका विकेट चटका देंगे।"
इस बीच, आईसीसी वर्ल्ड कप की वेबसाइट पर इस टक्कर से जुड़ी क्लिप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कहते नजर आए, "वे (पाक खेमा) बढ़िया खेलते हैं। हम यह भी जानते हैं कि टीम के नाते वे बड़े चैलेंजिंग हो सकते हैं। हम बस खुद को रिलैक्स रखते हैं। साथ ही इस बात पर ध्यान देते हैं कि एक खिलाड़ी के नाते हमें किस चीज पर फोकस करना है। गेम में हमारे लिए यही चीज अहम है।"
वहीं, पाक टीम के कैप्टन बाबर आजम कहते दिखे- हमेशा इंडिया-पाकिस्तान का मैच कठिन रहता है। पिछले कुछ मैच बेहद क्लोज (कांटे की टक्कर के) और हाई इंटेंसिटी वाले रहे। फैंस भी इस चीज का आनंद लेते होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited