IND vs PAK T20: 'उड़ती आफत' लील गई पाक टीम का कैच, भड़के रोहित, हार्दिक भी यूं झल्लाए; देखें VIDEO
India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: इस बीच, वह स्पाइडर कैम से जा लड़ी और फिर मैदान में गिर गई। अगर यह कैच होता तो इंडिया के लिए बड़ा विकेट रहता। ऐसे में भारत के दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान हताश दिखे। शर्मा इसके बाद फौरन अंपायर के पास गए और उन्होंने डेड बॉल होने का दावा किया था।
India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: मेलबर्न में 23 अक्टूबर, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अंपायर रोड टकर के साथ भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा। (फोटोः AP)
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में यह घटना 15वें ओवर में हुई। आर अश्विन उस समय बॉलिंग कर रहे थे और स्ट्राइक पर पाक के हरफनमौला प्लेयर मोहम्मद नवाज थे।
गेंद इस दौरान ऑफ स्टंप की ओर थी और नवाज इस दौरान बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से हल्का सा एज (किनारा) लगा और गेंद आसमान में जाकर पंड्या (जो ऑफ साइड में 30 यार्ड सर्किल के बाहर थे) की ओर पहुंचने लगी।
इस बीच, वह स्पाइडर कैम से जा लड़ी और फिर मैदान में गिर गई। अगर यह कैच होता तो इंडिया के लिए बड़ा विकेट रहता। ऐसे में भारत के दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान हताश दिखे। शर्मा इसके बाद फौरन अंपायर के पास गए और उन्होंने डेड बॉल होने का दावा किया, जो कि आखिरकार दी गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, जॉर्ज बेली ने दी अपडेट
NZ vs SL 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में आए आरसीबी के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसी
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को बनाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ‘मेंटोर'
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने अचानक किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited