IND vs PAK T20: 'उड़ती आफत' लील गई पाक टीम का कैच, भड़के रोहित, हार्दिक भी यूं झल्लाए; देखें VIDEO

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: इस बीच, वह स्पाइडर कैम से जा लड़ी और फिर मैदान में गिर गई। अगर यह कैच होता तो इंडिया के लिए बड़ा विकेट रहता। ऐसे में भारत के दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान हताश दिखे। शर्मा इसके बाद फौरन अंपायर के पास गए और उन्होंने डेड बॉल होने का दावा किया था।

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: मेलबर्न में 23 अक्टूबर, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अंपायर रोड टकर के साथ भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा। (फोटोः AP)

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: टीम इंडिया (India) के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुए मैच में उस वक्त निराश और नाराज आए, जब स्पाइडर कैम ने अहम मौके पर उनका कैच का मौका गंवा दिया था।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में यह घटना 15वें ओवर में हुई। आर अश्विन उस समय बॉलिंग कर रहे थे और स्ट्राइक पर पाक के हरफनमौला प्लेयर मोहम्मद नवाज थे।

गेंद इस दौरान ऑफ स्टंप की ओर थी और नवाज इस दौरान बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से हल्का सा एज (किनारा) लगा और गेंद आसमान में जाकर पंड्या (जो ऑफ साइड में 30 यार्ड सर्किल के बाहर थे) की ओर पहुंचने लगी।

End Of Feed