IND vs PAK T20: 'हारा मैच' जिता Virat Kohli बने बाज़ीगर, बोले लोग- Choti Diwali पर ये बड़ा धमाका और गिफ्ट
India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: मैच जिताने के बाद कोहली ने मैदान में अपनी खुशी का इजहार किया। टीम के जो खिलाड़ी पवेलियन से उनके पास आए, उन्हें गले लगा लिया। फिर दस्ताने उतारे और आसमान की ओर अंगुली कर के इशारा करने लगे। बेशक कोहली ने अपने आप को इस दौरान थोड़ा कूल और कॉल्म दिखाया पर जीत की खुशी उनके हाव-भाव से दिख रही थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैच में उनके प्रर्दशन को लेकर बधाई दी।
पाक के खिलाफ मेलबर्न में जबदस्त शॉट लगाते विराट कोहली। (फोटोः एपी)
मैच जिताने के बाद कोहली ने मैदान में अपनी खुशी का इजहार किया। टीम के जो खिलाड़ी पवेलियन से उनके पास आए, उन्हें गले लगा लिया। फिर दस्ताने उतारे और आसमान की ओर अंगुली कर के इशारा करने लगे। बेशक कोहली ने अपने आप को इस दौरान थोड़ा कूल और कॉल्म दिखाया पर जीत की खुशी उनके हाव-भाव से दिख रही थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैच में उनके प्रर्दशन को लेकर बधाई दी। चूंकि, भारत के लिए यह कांटे की टक्कर का रहा और एक तरह से कहा जाए तो टीम इंडिया हारा मैच हारी, जिसके बाजीगर किंग कोहली माने जा रहे हैं।
सबसे रोचक बात यह है कि जैसे ही टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ जीती, वैसे ही भारत के विभिन्न शहरों में पटाखे छूटने लगे। शाम साढ़े बजे का समय था और यूपी के कानपुर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में क्रिकेट प्रेमी पटाखे और आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी का इजहार करने लगे। टि्वटर पर इस बीच इस तरह की टिप्पणियां भी देखने को मिलीं कि यह किंग कोहली का करोड़ों फैंस को विराट दिवाली गिफ्ट है।
दरअसल, पल दो पल बदलते इस महामुकाबले में हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर सबकी सांसें अटकी थीं। पर आखिरकर किंग कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा। उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया। जीत के लिए 160 रन के टारगेट के जवाब में भारत की शुरूआत बेहद खराब रही थी, पर कोहली ने अकेले टीम के लिए रनों का किला खड़ा किया और आतिशी पारी खेलकर दीवाली से एक दिन पहले ही पूरे भारत में जश्न की शुरूआत कर दी।
भारतीय टीम को आखिरी दो ओवरों में 31 रन की जरूरत थी। हारिस रऊफ के डाले 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य 16 रन का रह गया। पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या को मोहम्मद नवाज ने आउट कर दिया। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक और तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन निकाले । चौथी गेंद नोबॉल रही जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया। अब तीन गेंद में छह रन चाहिए थे। अगली गेंद वाइड रही जिसके बाद बाई के तीन रन बने लेकिन पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए । आखिरी गेंद पर एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम को जीत दिलाई। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited