IND vs PAK T20: 'हारा मैच' जिता Virat Kohli बने बाज़ीगर, बोले लोग- Choti Diwali पर ये बड़ा धमाका और गिफ्ट

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: मैच जिताने के बाद कोहली ने मैदान में अपनी खुशी का इजहार किया। टीम के जो खिलाड़ी पवेलियन से उनके पास आए, उन्हें गले लगा लिया। फिर दस्ताने उतारे और आसमान की ओर अंगुली कर के इशारा करने लगे। बेशक कोहली ने अपने आप को इस दौरान थोड़ा कूल और कॉल्म दिखाया पर जीत की खुशी उनके हाव-भाव से दिख रही थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैच में उनके प्रर्दशन को लेकर बधाई दी।

पाक के खिलाफ मेलबर्न में जबदस्त शॉट लगाते विराट कोहली। (फोटोः एपी)

India vs Pakistan (IND vs PAK) T20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कैप्टन और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने छोटी दिवाली (Choti Diwali) पर पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों और अपने फैंस को बड़ा धमाकेदार तोहफा दिया। रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) के सुपर 12 (Super-12) के मुकाबले में उनकी आक्रामक पारी ने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोहली 154.72 के स्ट्राइक रेट के साथ खेले। 53 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार नाबाद पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

मैच जिताने के बाद कोहली ने मैदान में अपनी खुशी का इजहार किया। टीम के जो खिलाड़ी पवेलियन से उनके पास आए, उन्हें गले लगा लिया। फिर दस्ताने उतारे और आसमान की ओर अंगुली कर के इशारा करने लगे। बेशक कोहली ने अपने आप को इस दौरान थोड़ा कूल और कॉल्म दिखाया पर जीत की खुशी उनके हाव-भाव से दिख रही थी। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैच में उनके प्रर्दशन को लेकर बधाई दी। चूंकि, भारत के लिए यह कांटे की टक्कर का रहा और एक तरह से कहा जाए तो टीम इंडिया हारा मैच हारी, जिसके बाजीगर किंग कोहली माने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed