India vs Pak मैच पर नहीं पडे़गी मौसम की मार! Melbourne में मौसम साफ, मैदान में खिली धूप

India vs Pakistan T20 Match Weather Update: दरअसल, मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई थी। ऐसे में इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने की आशंका थी। कहा जा रहा था मौसम संबंधी स्थितियां इस अहम और रोमांचक मुकाबले में रोड़ा बन सकती हैं। क्रिकेटर्स, दिग्गज और फैंस भी इसे लेकर उलझन और उधेड़बुन में थे।

melbourne cricket ground

मेलबर्न क्रिकेट मैदान का यह फोटो एडम माउंटफोर्ड (@tmsproducer) ने शेयर किया और बताया कि दोपहर साढ़े 11 बजे के आसपास वहां धूप थी।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

India vs Pakistan T20 Match Weather Update: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को होने वाला मुकाबला समय पर सही से होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मेलबर्न शहर में सुबह से फिलहाल बारिश नहीं हुई है। वहां धूप निकली और मैदान के नजदीक वाले इलाके में अच्छी-खासी सूर्य की किरणें देखी गईं।

सुबह एडम माउंटफोर्ड नाम के टि्वटर हैंडल पर मैदान से जुड़ा एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गया- भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के मद्देनजर मौसम को लेकर तरह-तरह की चिंता जाहिर की जा रही थीं, पर सूरज फिलहाल चमक रहा है। उन्होंने एमसीजी से जुड़ा जो फोटो साझा किया था, वह दिन का था और उसमें मैदान में अच्छी खासी धूप नजर आ रही थी।

India या फिर PAK...किसका पलड़ा भारी? जानिए, दिग्गजों की राय

दरअसल, मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई थी। ऐसे में इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने की आशंका थी। कहा जा रहा था मौसम संबंधी स्थितियां इस अहम और रोमांचक मुकाबले में रोड़ा बन सकती हैं। क्रिकेटर्स, दिग्गज और फैंस भी इसे लेकर उलझन और उधेड़बुन में थे। पर सुबह जो मैदान की तस्वीर सामने आई, वह थोड़ी राहत देती है।

वैसे, इससे पहले खराब मौसम की वजह दोनों ही टीमों के पिछले प्रैक्टिस गेम्स प्रभावित हुए थे। पाक टीम का वॉर्मअप खेल बारिश के चलते बीच में रुक गया था, जबकि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबला भी पानी की बूंदों की भेंट चढ़ गया थ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited