India vs Pak मैच पर नहीं पडे़गी मौसम की मार! Melbourne में मौसम साफ, मैदान में खिली धूप

India vs Pakistan T20 Match Weather Update: दरअसल, मेलबर्न में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई थी। ऐसे में इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने की आशंका थी। कहा जा रहा था मौसम संबंधी स्थितियां इस अहम और रोमांचक मुकाबले में रोड़ा बन सकती हैं। क्रिकेटर्स, दिग्गज और फैंस भी इसे लेकर उलझन और उधेड़बुन में थे।

मेलबर्न क्रिकेट मैदान का यह फोटो एडम माउंटफोर्ड (@tmsproducer) ने शेयर किया और बताया कि दोपहर साढ़े 11 बजे के आसपास वहां धूप थी।

India vs Pakistan T20 Match Weather Update: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को होने वाला मुकाबला समय पर सही से होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मेलबर्न शहर में सुबह से फिलहाल बारिश नहीं हुई है। वहां धूप निकली और मैदान के नजदीक वाले इलाके में अच्छी-खासी सूर्य की किरणें देखी गईं।

सुबह एडम माउंटफोर्ड नाम के टि्वटर हैंडल पर मैदान से जुड़ा एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गया- भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के मद्देनजर मौसम को लेकर तरह-तरह की चिंता जाहिर की जा रही थीं, पर सूरज फिलहाल चमक रहा है। उन्होंने एमसीजी से जुड़ा जो फोटो साझा किया था, वह दिन का था और उसमें मैदान में अच्छी खासी धूप नजर आ रही थी।

End Of Feed