टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले रोहित शर्मा ने बयां किया अपना दर्द, कहा- दुख है कि..

T20 World Cup 2022, Indian Captain Rohit Sharma: टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में करीब 9 साल पहले अपना आखिरी आईसीसी का खिताब जीत था। इसके बाद से ही ICC टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम खिताब अपने नाम कर सकेगी।

Indian Captian Rohit Sharma

Indian Captian Rohit Sharma

मुख्य बातें
  • इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच का इंतजार सभी फैंस को हैं।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है।
  • रोहित शर्मा ने बताया कि टीम बिना अतिरिक्त दबाव के खेलेगी।

T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि 'मेन इन ब्लू' आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournaments) अपने नाम करने के लिए पूरी जी जान लगा देगा। रोहित शर्मा पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। फैंस को भी उनसे बेहतरीन कप्तानी की उम्मीद है। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलने वाला है।

रोहित शर्मा ने जताया दुख

कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि बीते 9 सालों से टीम इंडिया कोई भी खिताब नहीं जीत सकी है। यह काफी निराश कर देने वाला है। हालांकि इस बार से खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं हैं।

पहले की गलतियों को नहीं दोहराएंगे

साल 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। रोहित शर्मा के अनुसार अब टीम ने पहले की सभी गलतियों के लिए हल ढूंढ लिया है। टीम बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरेगी। रोहित ने बताया, ’जीतने का अतिरिक्त दबाव नहीं है, लेकिन हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट में टॉप पर पहुंचना आसान नहीं होने वाला है।’

IND vs PAK: पाकिस्तान की गेंदबाजी को बताया खतरा

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'हम जानते हैं कि पाक की गेंदबाजी कितनी अच्छी है, हमारे पास अनुभवी बल्लेबाजी है। अच्छा है जब 2 ऐसे प्रतियोगी आमने सामने हों। हम जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी हमारें लिए चुनौती साबित हो सकती है हालांकि हमारे बल्लेबाज तैयार रहेंगे। हमने बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर चर्चा की, क्षेत्ररक्षण भी महत्वपूर्ण

रोहित शर्मा की कप्तानी में, टीम इंडिया ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन एशिया कप 2022 में टीम के खराब प्रदर्शन ने फैंस को निराश जरूर कर दिया था। बता दें कि टीम इंडिया का सामना रविवार 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में पाकिस्तान से होने जा रहा है जहां बारिश का खतरा मंडरा रहा है। फैंस को एक तगड़ा मैच देखने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited