टीम India को PAK की जरूरत नहीं, मत आइए...कौन कह रहा है कि आइए...जब पाकिस्तानी एंकर पर गर्मा गए भज्जी

India vs Pakistan (IND vs PAK) Match: बकौल सिंह, "अगर हमारे खिलाड़ी वहां सेफ नहीं हैं तो नहीं भेजेंगे।" बदामी ने सवाल दागा कि आप कह रहे हैं कि सिक्योरिटी का मसला है, फिर कह रहे हैं कि आईसीसी खेलने आऊंगा...अगर ईगो का मसला नहीं है तो रहिए कि आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने भी नहीं आऊंगा...नहीं आएंगे?

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह।

India vs Pakistan (IND vs PAK) Match: टीम इंडिया (India) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पाकिस्तान (Pakistan) के टीवी एंकर वसीम बादामी (Waseem Badami) के साथ एक शो में गर्मा-गर्म बहस हो गई। एआरवाई न्यूज़ (ARY News) पर हुए इस कार्यक्रम के दौरान दो टूका कहा- बगैर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के बगैर चल सकती है और अगर आपको नहीं आना है, मत आइए...। कौन कह रहा है, आइए और खेलिए। आईसीसी इवेंट नहीं खेलना है, यह आपकी मर्जी है।

संबंधित खबरें

दरअसल, बादामी ने जय शाह के न्यूट्रल लोकेशन पर मैच वाले बयान का जिक्र किया था। भज्जी ने डिबेट में कहा- दोनों मुल्कों के हालात को ध्यान में रखकर जो फैसला होगा, वह उस समय होगा। पीछे जो स्थितियां रही हैं, वह अच्छी नहीं रही हैं। यह बयान उसी को लेकर आया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा बड़ी चिंता का विषय है। बहुत सारी टीमें गई हैं और द्विपक्षीय खेली हैं, पर दूसरे देशों की तुलना में भारत-पाकिस्तान का संबंध वैसा नहीं है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed