टीम India को PAK की जरूरत नहीं, मत आइए...कौन कह रहा है कि आइए...जब पाकिस्तानी एंकर पर गर्मा गए भज्जी
India vs Pakistan (IND vs PAK) Match: बकौल सिंह, "अगर हमारे खिलाड़ी वहां सेफ नहीं हैं तो नहीं भेजेंगे।" बदामी ने सवाल दागा कि आप कह रहे हैं कि सिक्योरिटी का मसला है, फिर कह रहे हैं कि आईसीसी खेलने आऊंगा...अगर ईगो का मसला नहीं है तो रहिए कि आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने भी नहीं आऊंगा...नहीं आएंगे?
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह।
India vs Pakistan (IND vs PAK) Match: टीम इंडिया (India) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पाकिस्तान (Pakistan) के टीवी एंकर वसीम बादामी (Waseem Badami) के साथ एक शो में गर्मा-गर्म बहस हो गई। एआरवाई न्यूज़ (ARY News) पर हुए इस कार्यक्रम के दौरान दो टूका कहा- बगैर भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के बगैर चल सकती है और अगर आपको नहीं आना है, मत आइए...। कौन कह रहा है, आइए और खेलिए। आईसीसी इवेंट नहीं खेलना है, यह आपकी मर्जी है। संबंधित खबरें
दरअसल, बादामी ने जय शाह के न्यूट्रल लोकेशन पर मैच वाले बयान का जिक्र किया था। भज्जी ने डिबेट में कहा- दोनों मुल्कों के हालात को ध्यान में रखकर जो फैसला होगा, वह उस समय होगा। पीछे जो स्थितियां रही हैं, वह अच्छी नहीं रही हैं। यह बयान उसी को लेकर आया है। खिलाड़ियों की सुरक्षा बड़ी चिंता का विषय है। बहुत सारी टीमें गई हैं और द्विपक्षीय खेली हैं, पर दूसरे देशों की तुलना में भारत-पाकिस्तान का संबंध वैसा नहीं है।संबंधित खबरें
बकौल भज्जी, "हालात अच्छे थे तो टीम गई है और वहां से यहां भी आई है। पर यह बहुत बड़ा मुद्दा है। इन सब चीजों पर चर्चा करने के लिए मैं और हमारे साथियों का कद बहुत छोटा है। बड़े और बहुत सारे लोग हैं, जो इस पर अच्छे फैसले ले सकते हैं कि भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज (वहां या यहां) होनी चाहिए या नहीं। फैसला सरकारों का है और बहुत सारी चीजें इसके पीछे होती हैं।"संबंधित खबरें
जय शाह के सार्वजनिक तौर पर बयान से फायदा क्या हुआ? यह पूछने पर वह बोले, "सरकारें जो फैसला लेंगी, वही होगा।" आगे, पाक के एक पैनलिस्ट ने टोका और कहा- मैं समझ नहीं पा रहा कि आईसीसी के टूर्नामेंट में मना नहीं कर सकते। क्या पाक में तब इंडियन टीम आएगी...एसीसी के टूर्नामेंट की वैल्यू नहीं है?संबंधित खबरें
इस बीच, एंकर ने भज्जी से पूछा- फिर तो आईसीसी के टूर्नामेंट में भी वहीं चिंताएं रहेंगी? टर्बनेटर का जवाब आया- रमीज राजा ने कहा था कि पाक बोर्ड के पास पैसा नहीं है। उनको बीसीसीआई की तरफ देखना पड़ता है या फिर बीसीसीआई मैच दे तब पाक क्रिकेट चल पाएगा। अगर आपको नहीं आना है, मत आइए...। कौन कह रहा है, आइए और खेलिए। आईसीसी इवेंट नहीं खेलना आपकी मर्जी है।संबंधित खबरें
बकौल सिंह, "अगर हमारे खिलाड़ी वहां सेफ नहीं हैं तो नहीं भेजेंगे।" बदामी ने सवाल दागा कि आप कह रहे हैं कि सिक्योरिटी का मसला है, फिर कह रहे हैं कि आईसीसी खेलने आऊंगा...अगर ईगो का मसला नहीं है तो रहिए कि आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने भी नहीं आऊंगा...नहीं आएंगे?संबंधित खबरें
हरभजन बोले, "सिक्योरिटी इशू हैं। नहीं आएंगे...इंडियन क्रिकेट पाकिस्तान के बिना चल सकता है।" पैनलिस्ट ने टोका और कहा कि सर चैलेंज है आप उस टाइम मना कर के बता दीजिएगा। एंकर ने भी उन्हें घेरा- दो साल पहले यही दिन थे, वर्ल्ड कप था...पाक-इंडिया का मैच था, आपने बहुत बड़ा बोल दिया था। आपको गले पड़ गया था। ऐसे में न बोलें बड़े बोल।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited