Junior Womens Hockey World Cup: ओपनिंग मैच में भारत का सामना इस टीम से, खास तैयारी के साथ उतरेगी हमारी टीम

Junior Womens Hockey World Cup: जूनियर महिला हॉकी विश्व कप का रोमांचक मुकाबला जल्द शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट का आगाज 29 नवंबर से होगा और यह 10 दिसंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में भारत का सामना कनाडा की टीम से होगी।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी। (फोटो- एएनआई डिजिटल के ट्विटर से)

Junior Womens Hockey World Cup: भारत चिली की राजधानी सैंटियागो में होने वाले एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत प्रतियोगिता के पहले दिन कनाडा के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम को 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी के साथ पूल सी में रखा गया है।

पूल और कार्यक्रम के अनुसार, भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 नवंबर को कनाडा के खिलाफ करेगा और उसके बाद एक और दो दिसंबर को क्रमशः बेल्जियम तथा जर्मनी के साथ उसका मुकाबला होगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन से पहले रोमांच को बढ़ाने के लिए एफआईएच ने जूनियर महिला विश्व रैंकिंग भी जारी कर दी। इसके अनुसार भारत छठे, जबकि नीदरलैंड शीर्ष स्थान पर है।

End Of Feed