SAFF Championship 2023: आसान नहीं होगी भारत की राह, लेबनान के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
SAFF Championship 2023: सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना लेबनान से होगा। लेकिन भारत की राह आसान नहीं होगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा रहा है मुकाबला।
भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी। (फोटो- भारतीय फुटबॉल टीम के ट्विटर से)
SAFF Championship 2023: भारतीय फुटबॉल टीम धमाकेदार प्रदर्शन के साथ सैफ चैम्पियनशिप में आगे बढ़ रही है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में पाकिस्तान, नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब टूर्नामेंट में भारत की राह कठिन दिख रही है। एक जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना लेबनान से होगा। इससे पहले दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं।संबंधित खबरें
लेबनान के खिलाफ भारत का ऐसा है प्रदर्शन
सैफ चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल से पहले भारत और लेबनान आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इसमें भारत को लेबनान के खिलाफ सिर्फ दो बार जीत मिली है, जबकि लेबनान को तीन बार जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच तीन मैच ड्रॉ भी रहा है। संबंधित खबरें
भारत-लेबनान 17 दिन में तीसरी बार भिड़ेंगे
भारत और लेबनान की टीम पहली बार 11 सितंबर 1977 को प्रेसिडेंट्स कप में आमने सामने हुई थी। इस मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में 4-2 से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2009 तक दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए। वहीं, इस साल की बात करें तो भारत महज 17 दिन में तीसरी बार आपस में भिड़ेंगे। इस साल पहली बार दोनों टीमों 15 जून को आमने-सामने हुई। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं, दूसरा मुकाबला 18 जून को खेला गया। इस मुकबले में भारत ने लेबनान के खिलाफ 2-0 से हराया था। यह दोनों मैच इंटरकांटिनेंटल कप के दौरान खेले गए थे।संबंधित खबरें
भारत की नजर फिर खिताब पर
भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम सैफ चैम्पियनशिप की सबसे सफल टीम है। भारत टूर्नामेंट में 14 बार हिस्सा लिया है और 8 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में चैम्पियन बनी थी। भारतीय टीम की नजर एक बार फिर खिताब पर है। वहीं, मालदीव ने 2008 और 2018 में, जबकि बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited