होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

SAFF Championship Semi Final: भारत का सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला, सुनील छेत्री के करिश्माई प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद

SAFF Championship 2023, India vs Lebanon Semi Final: सैफ चैम्पियनशिप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना धाकड़ टीम से होने वाला है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान का करिश्माई प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है।

SAFF Championship Semi FinalSAFF Championship Semi FinalSAFF Championship Semi Final

भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी। (फोटो- AIFF)

India vs Lebanon Semi Final: भारतीय टीम सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को जब लेबनान की मजबूत टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी जो उसे अपने करिश्माई कप्तान से एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गत चैंपियन भारत ने ग्रुप ए से कुवैत के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि लेबनान ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-चार चरण का टिकट पक्का किया। छेत्री शानदार लय में है और वह तीन मैचों में पांच गोल के साथ टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष पर है। इसमें पाकिस्तान के खिलाफ गोल की हैट्रिक भी शामिल है।

कुवैत के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में छेत्री ने शानदार तरीके से गोल कर के यह साबित किया कि वह अब भी अपने खेल के शीर्ष पर है। लेबनान के खिलाफ चुनौती से पार बनाने के लिए छेत्री को एक बार फिर से अपना दमखम दिखाना होगा। सहल अब्दुल समद, महेश सिंह और उदांता सिंह जैसे खिलाड़ियों को अपने कप्तान का साथ देने के लिए आगे आना होगा। इन सभी ने टूर्नामेंट में अच्छे से अपनी भूमिका निभाई है लेकिन छेत्री के अलावा केवल उदांता और महेश ही टीम के लिए गोल करने में सफल रहे है। लेबनान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत के लिए छेत्री पर निर्भरता घातक हो सकती है। टीम को रक्षापंक्ति से अपने दमदार खेल को जारी रखने की उम्मीद होगी। टीम ने पिछले नौ मैचों में सिर्फ एक गोल गंवाया है और वह भी कुवैत के खिलाफ आत्मघाती गोल था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज