Asian Champion Trophy Hockey: चैम्पियंस ट्रॉफी के ओपनिंग डे पर भारत का इस टीम से होगा सामना, देखें पूरा शेड्यूल

Asian Champion Trophy Hockey: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी चैम्पियनशिप का रोमांचक मुकाबला यानी भारत और चीन के मैच का तारीख सामने आई है। चैम्पियनशिप के ओपनिंग डे के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

Asian Champion Trophy Hockey

भारत और कोरिया हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- हॉकी इंडिया लीग के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Asian Champion Trophy Hockey: भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीन से 12 अगस्त तक यहां होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले दिन चीन से खेलेगी। मेजबान भारत और चीन मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर पहले दिन के आखिरी मैच में आमने-सामने होंगे। चीन के बाद भारत का सामना चार अगस्त को जापान से और छह अगस्त को मलेशिया से होगा।

Asia Cup 2023 promo: जारी हुआ एशिया कप का प्रोमो, देखें भारत और पाकिस्तान का ट्रेलर

इसके एक दिन बाद कोरिया से टक्कर होगी। एशियाई हॉकी महासंघ ने मंगलवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान की टक्कर नौ अगस्त को होगी। छह टीमों के टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत शामिल होंगे। सभी टीमें एक ही पूल में है और अंकतालिका के आधार पर उनकी स्थिति तय होगी।

नजम सेठी पीसीबी चेयरमैन बनने की रेस से हटे, जानिए क्या है वजह

डिफेंडिंग चैम्पियन कोरिया पहले मैच में जापान से खेलेगा। सेमीफाइनल 11 अगस्त को और फाइनल 12 अगस्त को होगा। भारत (2011, 2016, 2018) और पाकिस्तान (2012, 2013, 2018) तीन तीन बार खिताब जीत चुके हैं। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, ‘हम हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 की मेजबानी चेन्नई में करके काफी खुश हैं। मैं चाहता हूं कि भारतीय टीम शीर्ष पर रहे और बाकी टीमें भी उम्दा प्रदर्शन करें।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited