Asian Champion Trophy Hockey: चैम्पियंस ट्रॉफी के ओपनिंग डे पर भारत का इस टीम से होगा सामना, देखें पूरा शेड्यूल

Asian Champion Trophy Hockey: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी चैम्पियनशिप का रोमांचक मुकाबला यानी भारत और चीन के मैच का तारीख सामने आई है। चैम्पियनशिप के ओपनिंग डे के आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

भारत और कोरिया हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- हॉकी इंडिया लीग के ट्विटर से)

Asian Champion Trophy Hockey: भारतीय पुरूष हॉकी टीम तीन से 12 अगस्त तक यहां होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले दिन चीन से खेलेगी। मेजबान भारत और चीन मेजर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर पहले दिन के आखिरी मैच में आमने-सामने होंगे। चीन के बाद भारत का सामना चार अगस्त को जापान से और छह अगस्त को मलेशिया से होगा।

इसके एक दिन बाद कोरिया से टक्कर होगी। एशियाई हॉकी महासंघ ने मंगलवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी किया। भारत और पाकिस्तान की टक्कर नौ अगस्त को होगी। छह टीमों के टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत शामिल होंगे। सभी टीमें एक ही पूल में है और अंकतालिका के आधार पर उनकी स्थिति तय होगी।

End Of Feed