होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत ने पेनेल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर, 9वीं बार जीता सैफ चैंपियनशिप का खिताब

भारत ने कुवैत को पेनेल्टी शूटआउट में हराकर सैफ चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीत लिया है। यह 9वां मौका है जब भारत ने इस खिताब पर कब्जा जमाया है। आपको बता दें कि इस सीजन भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी। इससे पहले उसने लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी पेनेल्टी शूटआउट में जीता था।

SAFF Championship 2023 IndiaSAFF Championship 2023 IndiaSAFF Championship 2023 India

सैफ चैंपियनशिप 2023 चैंपियन भारत (साभार-Indian Football Team)

मुख्य बातें
  • भारत बना सैफ चैंपियनशिप 2023 का विजेता
  • फाइनल मुकाबले में कुवैत को हराया
  • पेनेल्टी शूटआउट सडन डेथ में जीता भारत

बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने कुवैत को पेनेल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर सैफ चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीत लिया है। यह 9वां मौका है जब भारत ने इस खिताब पर कब्जा किया है। जीत का फैसला पेनेल्टी शूटाआउट सडन डेथ में हुआ जिसके हीरो रहे गोलकीपर गुरप्रीत संधु जिन्होंने कुवैत के कप्तान खालिद हजिया का गोल सेव कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। भारत की तरफ से पेनेल्टी शूटआउट में सुनील छेत्री, संदेश झिंगन, चांग्ते, गुरप्रीत सिंह शुभाशिष बोस ने गोल किए। भारत के उदांता सिंह और कुवैत के मोहम्मद अब्दुल्ला ने अपने-अपने मौके गंवाए और मैच सडन डेथ में पहुंच गया।

एक्स्ट्रा टाइम में भी बराबरी पर मैच

इससे पहले 90 मिनट तक खेले गए मैच में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर थी। मैच एक्स्ट्रा टाइम में पहुंचा, जहां कई मौके तो बने, लेकिन दोनों टीम उसे गोल में बदलने में नाकामयाब रही और एक्स्ट्रा टाइम में भी 1-1 की बराबरी पर ही रहा। कुवैत की तरफ से एकमात्र गोल 14वें मिनट में शबेव अल खल्दी ने और भारत की तरफ से 39वें मिनट में लालिंन जुवाला चांग्ते ने किया।

End Of Feed