भारत के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ महिला विश्‍व कप का पहला मैच, अमेरिका से मिली करारी शिकस्‍त

India lost to USA: भारतीय महिला फुटबॉल टीम का फीफा महिला अंडर-17 विश्‍व कप में आगाज बेहद खराब रहा। अमेरिका के खिलाफ भारतीय महिलाओं को 0-8 के विशाल अंतर की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। घरेलू दर्शकों के सामने महिला विश्व कप में देश का पहला मैच एक बुरा सपना साबित हुआ।

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों 0-8 की शिकस्‍त मिली
  • फीफा महिला अंडर-17 वर्ल्‍ड कप में भारत की लचर शुरूआत
  • भारतीय टीम मुकाबले के शुरूआती आधे घंटे में ही चार गोल से पिछड़ गई थी
भुवनेश्वर: भारत को फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को यहां अमेरिका के खिलाफ 0-8 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रुप ए के इस एकतरफा मुकाबले के शुरूआती आधे घंटे के अंदर ही भारतीय टीम चार गोल से पिछड़ गयी थी। मध्यांतर तक अमेरिका 5-0 से आगे था। टीम ने दूसरे हाफ में तीन और गोल करके घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय टीम को उसके खेल के स्तर से रूबरू करवाया।
कोंकाकैफ (उत्तरी एवं मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र) चैम्पियन टीम के लिए इस मैच में मेलिना रेबिम्बास ने (नौवें और 31वें मिनट) दो गोल किये जबकि शार्लेट कोहलर (15वां), ओनेका गेमेरो (23वां), गिसेले थॉम्पसन (39वां), ईला इमरी (51वां), टेलर सुआरेज (59वां मिनट) और कप्तान मिया भूटा (62वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।
भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने मैच से पहले कहा था कि फरवरी से अच्छी तैयारी करने के बाद उनकी टीम के खिलाफ गोल करना मुश्किल होगा। मैच के दौरान हालांकि उनके खिलाड़ी कहीं से प्रतिद्वंद्वी टीम को टक्कर देते नहीं दिखे। घरेलू दर्शकों के सामने महिला विश्व कप में देश का पहला मैच एक बुरा सपना साबित हुआ।
मेजबान के आधार पर इस आयु-वर्ग के टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली भारतीय टीम को 2008 में इसके शुरुआती सत्र की उपविजेता के खिलाफ रक्षापंक्ति के लचर खेल का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैच में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले हाफ में अमेरिका ने 70 प्रतिशत समय तक गेंद को अपने नियंत्रण में रखा।
भारतीय टीम केवल दो बार अमेरिका की रक्षापंक्ति को भेद पायी लेकिन एक बार भी उनके खिलाड़ियों का शॉट गोल-पोस्ट के पास नहीं पहुंचा। भारत को अब 14 अक्टूबर को मोरक्को और 17 अक्टूबर को ब्राजील के खिलाफ खेलना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited