भारत के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ महिला विश्‍व कप का पहला मैच, अमेरिका से मिली करारी शिकस्‍त

India lost to USA: भारतीय महिला फुटबॉल टीम का फीफा महिला अंडर-17 विश्‍व कप में आगाज बेहद खराब रहा। अमेरिका के खिलाफ भारतीय महिलाओं को 0-8 के विशाल अंतर की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। घरेलू दर्शकों के सामने महिला विश्व कप में देश का पहला मैच एक बुरा सपना साबित हुआ।

भारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम

मुख्य बातें
  • भारतीय महिला टीम को अमेरिका के हाथों 0-8 की शिकस्‍त मिली
  • फीफा महिला अंडर-17 वर्ल्‍ड कप में भारत की लचर शुरूआत
  • भारतीय टीम मुकाबले के शुरूआती आधे घंटे में ही चार गोल से पिछड़ गई थी

भुवनेश्वर: भारत को फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के अपने पहले मैच में मंगलवार को यहां अमेरिका के खिलाफ 0-8 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ग्रुप ए के इस एकतरफा मुकाबले के शुरूआती आधे घंटे के अंदर ही भारतीय टीम चार गोल से पिछड़ गयी थी। मध्यांतर तक अमेरिका 5-0 से आगे था। टीम ने दूसरे हाफ में तीन और गोल करके घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय टीम को उसके खेल के स्तर से रूबरू करवाया।

संबंधित खबरें

कोंकाकैफ (उत्तरी एवं मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र) चैम्पियन टीम के लिए इस मैच में मेलिना रेबिम्बास ने (नौवें और 31वें मिनट) दो गोल किये जबकि शार्लेट कोहलर (15वां), ओनेका गेमेरो (23वां), गिसेले थॉम्पसन (39वां), ईला इमरी (51वां), टेलर सुआरेज (59वां मिनट) और कप्तान मिया भूटा (62वां मिनट) ने एक-एक गोल किया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed