आखिरकार पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी टीम में क्यों नहीं बना पाईं जगह, अब आगे उनका क्या है प्लान
दुनिया की पूर्व नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी इस साल होने वाले एशियाई खेलों, विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। पिछले दिनों हुए ट्रायल में दीपिका टॉप-8 में जगह बनाने में असफल रही थीं।
दुनिया की पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी। (Instagram)
सोनीपत। मातृत्व विश्राम से वापसी कर रहीं विश्व की पूर्व नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी इस साल होने वाले एशियाई खेलों, विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को घोषित हुई भारतीय टीम में जगह बनाने में विफल रही। विश्व कप में कई गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित रिकर्व वर्ग की तीरंदाजों के लिए तीन दिन के ट्रायल में टॉप-8 में जगह बनाने में विफल रहीं। वह पिछले महीने कोलकाता में हुए ट्रायल में सातवें स्थान पर रही थी। कई उलटफेर भरे नतीजे वाले दिन में मौजूदा जूनियर और पूर्व कैडेट विश्व चैंपियन कोमालिका बारी और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिधि फोर भी टॉप-8 से बाहर रहे।
ओलंपिक की उम्मीद अभी भी बरकरारदीपिका के लिए ओलंपिक में भाग लेने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह अगले साल जनवरी में होने वाले ओपन ट्रायल के जरिए पेरिस 2024 के लिए टीम में वापसी कर सकती है। संजीव ने कहा ‘उसके लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह जनवरी में ओलंपिक में वापसी के लिए ओपन ट्रायल में भाग ले सकती है।’
टॉप-4 में रहने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी जगह टॉप-4 पर रहने वाले तीरंदाजों को टीम में जगह मिलेगी, जबकि उनके प्रदर्शन में गिरावट पर पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जाएगा। भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर ने शीर्ष चार में जगह बनाई, जो इस साल सभी छह प्रमुख टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें एशियाई खेल और विश्व कप के अलावा विश्व चैम्पियनशिप के चार आयोजन शामिल है।
अतनु की एक साल के बाद टीम में वापसीपुरुष वर्ग में दीपिका के पति अतनु दास की एक साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। अतनु पिछले साल ट्रायल में पिछड़ गए थे। उन्होंने आखिरी बार टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। दो बार ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने वाला यह तीरंदाज सेना के धीरज बी के बाद दूसरे स्थान पर रहा। अनुभवी तरुणदीप राय और युवा नीरज चौहान ने शीर्ष चार में जगह बनाई। तुषार शेलके, मृणाल चौहान, विश्व कप पदक विजेता जयंत तालुकदार और इंद्रजीत स्वामी शीर्ष आठ में जगह बनाने वालों में शामिल रहे।
अनुभवी अभिषेक भी टॉप-4 से रहे बाहर कम्पाउंड वर्ग में अनुभवी अभिषेक वर्मा टॉप-4 में जगह नहीं बना सके। ऐसे में उन्हें पहली पसंद की टीम में जगह नहीं मिलेगी। विश्व में नौवें नंबर के खिलाड़ी 33 वर्षीय वर्मा पांचवें स्थान पर रहे। इसका मतलब है कि वह पहली पसंद की टीम में जगह नहीं बना पाएंगे। भारतीय तीरंदाजी के उच्च प्रदर्शन निदेशक संजीव सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शीर्ष चार में शामिल तीरंदाजों के बेहतर प्रदर्शन नहीं करने की स्थिति में पांचवें से आठवें स्थान के बीच के तीरंदाजों के नाम पर विचार किया जाएगा।
भारतीय टीम: (ट्रायल में हासिल रैंकिंग के क्रम में)रिकर्व पुरुष :
बोम्मादेवरा (एसएससीबी), अतनु दास (पीएसपीबी), तरुणदीप राय (एसएससीबी), नीरज चौहान (एआईपीएससीबी), तुषार शेलके (एआईपीएससीबी), मृणाल चौहान (झारखंड), जयंत तालुकदार (झारखंड) , इंद्रचंद स्वामी (पंजाब)।
रिकर्व महिला:
भजन कौर (हरियाणा), अदिति जायसवाल (बंगाल), अंकिता भकत (झारखंड), सिमरनजीत कौर (पंजाब), मधु वेदवान (आरएसपीबी), संगीता (हरियाणा), तनीषा वर्मा (पंजाब), प्राची सिंह (राजस्थान)।
कम्पाउंड पुरुष:
प्रथमेश जावकर (महाराष्ट्र), रजत चौहान (राजस्थान), ओजस देवताले (महाराष्ट्र), ऋषभ यादव (हरियाणा), अभिषेक वर्मा (दिल्ली), अमित (एसएससीबी), हर्ष बोराडे (महाराष्ट्र) , कुशल दलाल (हरियाणा)।
कम्पाउंड महिला:
अवनीत कौर (पंजाब), ज्योति सुरेखा वेनम, अदिति स्वामी (महाराष्ट्र), साक्षी चौधरी (उत्तर प्रदेश), प्रगति (दिल्ली), रागिनी मार्को (मध्य प्रदेश), परनीत कौर (पंजाब), तनीपर्थी चिकिथा (तेलंगाना)।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited