आखिरकार पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी टीम में क्यों नहीं बना पाईं जगह, अब आगे उनका क्या है प्लान

दुनिया की पूर्व नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी इस साल होने वाले एशियाई खेलों, विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। पिछले दिनों हुए ट्रायल में दीपिका टॉप-8 में जगह बनाने में असफल रही थीं।

दुनिया की पूर्व नंबर-1 दीपिका कुमारी। (Instagram)

सोनीपत। मातृत्व विश्राम से वापसी कर रहीं विश्व की पूर्व नंबर-1 तीरंदाज दीपिका कुमारी इस साल होने वाले एशियाई खेलों, विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को घोषित हुई भारतीय टीम में जगह बनाने में विफल रही। विश्व कप में कई गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित रिकर्व वर्ग की तीरंदाजों के लिए तीन दिन के ट्रायल में टॉप-8 में जगह बनाने में विफल रहीं। वह पिछले महीने कोलकाता में हुए ट्रायल में सातवें स्थान पर रही थी। कई उलटफेर भरे नतीजे वाले दिन में मौजूदा जूनियर और पूर्व कैडेट विश्व चैंपियन कोमालिका बारी और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन रिधि फोर भी टॉप-8 से बाहर रहे।

संबंधित खबरें

ओलंपिक की उम्मीद अभी भी बरकरारदीपिका के लिए ओलंपिक में भाग लेने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह अगले साल जनवरी में होने वाले ओपन ट्रायल के जरिए पेरिस 2024 के लिए टीम में वापसी कर सकती है। संजीव ने कहा ‘उसके लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह जनवरी में ओलंपिक में वापसी के लिए ओपन ट्रायल में भाग ले सकती है।’

संबंधित खबरें

टॉप-4 में रहने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी जगह टॉप-4 पर रहने वाले तीरंदाजों को टीम में जगह मिलेगी, जबकि उनके प्रदर्शन में गिरावट पर पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जाएगा। भजन कौर, अदिति जायसवाल, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर ने शीर्ष चार में जगह बनाई, जो इस साल सभी छह प्रमुख टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करेंगी जिसमें एशियाई खेल और विश्व कप के अलावा विश्व चैम्पियनशिप के चार आयोजन शामिल है।

संबंधित खबरें
End Of Feed