Paris Olympics 2024 [Day 9], [4 August 2024] Schedule: नौवें दिन एक्शन दिखेंगे लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन,ऐसा भारतीय दल का पूरा कार्यक्रम

Paris Olympics 2024 [Day 9], [4 August 2024] Schedule (ओलंपिक 2024 मैचों का शेड्यूल कल का), Indian Athelets Today Matches Live streaming, TV Telecast in India: भारत के लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन रविवार को पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन चुनौती पेश करेंगे। ऐसा है भारतीय दल का नौवें दिन का पूरा कार्यक्रम?

पेरिस ओलंपिक 2024 के नौवें दिन का भारतीय दल का पूरा कार्यक्रम

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024 का आज है नौवां दिन
  • लक्ष्य सेन, लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम पेश करेगी चुनौती
  • बोरगोहेन और लक्ष्य पक्का कर सकते हैं भारत के लिए दो मेडल

Paris Olympics 2024 [Day 9], [4 August 2024] Schedule: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल की शुरुआत अच्छी रही थी। शूटिंग में भारत ने शुरुआत में ही तीन कांस्य पदक जीत लिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन पदक जीतने में नाकाम रहे। शनिवार को मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने से चूक गईं। लेकिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम से पदक की ओर बढ़ रही हैं। रविवार को भारतीय टीम ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। उसके पास लगातार दूसरी बार ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने का शानदार मौका है। इसके इतर पिछले बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने को कोशिश करेंगी। जानिए पेरिस ओलंपिक के नौवें दिन भारतीय दल का कैसा है कार्यक्रम?

निशानेबाजी :

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष क्वालीफिकेशन पहला चरण :विजयवीर सिद्धू और अनीश : 12 . 30 से

हॉकी :

भारत बनाम ब्रिटेन पुरूष हॉकी क्वार्टर फाइनल : दोपहर 01:30 से

End Of Feed