भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने चिकनगुनिया से उबरने के लिए खेल से ब्रेक लिया
HS Prannoy takes break from badminton: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय को चिकनगुनिया हुआ जिसके बाद उनको काफी संघर्ष करना पड़ा है और अब वो जब तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, उन्होंने तब तक के लिए खेल से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।
एचएस प्रणय (X)
- भारतीय बैडमिंटन स्टार चिकनगुनिया से पीड़ित
- एचएस प्रणय चिकनगुनिया के प्रभाव से उबरने का प्रयास कर रहे हैं
- पूरी तरह ठीक होने तक खेल से लिया ब्रेक
अनुभवी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने सोमवार को कहा कि वह चिकनगुनिया के प्रभाव से पूरी तरह से ठीक होने के लिए खेल से ब्रेक ले रहे हैं। इसके कारण पेरिस ओलंपिक में उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था।
विश्व और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता 32 वर्षीय प्रणय पेरिस ओलंपिक से ठीक पहले जोड़ों में गंभीर दर्द पैदा करने वाली मच्छर जनित वायरल बीमारी से एक सप्ताह तक पीड़ित रहे थे और इसके कारण उनका शरीर कमजोर हो गया था।
प्रणय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दुर्भाग्य से चिकनगुनिया से लड़ाई ने मेरे शरीर पर बहुत बुरा असर डाला है, जिससे मुझे लगातार दर्द हो रहा है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी टीम के साथ सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श करने के बाद मैंने उबरने की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आगामी कुछ टूर्नामेंटों से हटने का फैसला किया है। इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान मुझे समझने और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं और मजबूत होकर वापस लौटूंगा।’’
हालांकि प्रणय ने अपने उबरने के लिए कोई समय सीमा नहीं बताई और ना ही उन टूर्नामेंटों का उल्लेख किया जिनसे उन्होंने नाम वापस लिया है।
विश्व चैंपियनशिप 2023 का कांस्य पदक विजेता केरल का यह बैडमिंटन खिलाड़ी कई बीमारियों से परेशान रहा है जिसमें पेट की पुरानी बीमारी और पीठ की चोट भी शामिल है।
पेरिस खेलों के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद प्रणय ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उन्हें हमवतन लक्ष्य सेन से हार का सामना करना पड़ा।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited