लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल की हार के साथ इंडिया ओपन में समाप्त हुई भारतीय चुनौती

इंडियन ओपन बैडमिंटन 2023 में भारतीय चुनौती लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल की हार के साथ समाप्त हो गई है। सात्विक साई रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चोट की वजह से नाम वापस ले लिया।

लक्ष्य सेन (साभार Lakshya-sen)

नई दिल्ली: मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन को गुरुवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में डेनमार्क के विश्व में 20वें नंबर के खिलाड़ी रासमस गेम्के से हार का सामना करना पड़ा। विश्व में 12वें नंबर के खिलाड़ी सेन यहां आईजी स्टेडियम में शुरुआती बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और उन्हें एक घंटे 21 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में गेम्के से 21-16, 15-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित खबरें

सात्विक को लगी कूल्हे में चोटइससे पहले, पुरुष युगल में मौजूदा चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को टूर्नामेंट से हटना पड़ा। सात्विक का कूल्हा चोटिल होने के कारण उन्होंने यह फैसला किया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल की भी ओलंपिक चैंपियन चेन युफेई के सामने एक नहीं चली और वह महज 32 मिनट में 9-21, 12-21 से हार गईं जिससे इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई।

संबंधित खबरें

क्वार्टर फाइनल में हारी गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉलीइससे पहले महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली भी प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन की छठी वरीयता प्राप्त झांग शु जियान और झेंग यू से 9-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गईं। कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की पुरुष युगल जोड़ी भी चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से केवल 33 मिनट में 14-21, 10-21 से हार गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed