Asian Games में छा गए सात्विक और चिराग! इंडिया के लिए बैडमिंटन में गोल्ड ला रच दिया इतिहास
Asian Games: इस जीत के साथ सात्विक और चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे। उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, 2022 थॉमस कप खिताब और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य जीता था। दोनों एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस ओपन सुपर 300 भी जीत चुके हैं।

एशियन गेम्स में जीत के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए इंडिया के प्लेयर्स।
Asian Games: एशियन गेम्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty) ने भारत के लिए इतिहास रचा है। शनिवार (सात अक्टूबर, 2023) को इन दोनों की जोड़ी ने इन खेलों में बैडमिंटन के मेन्स डबल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। भारतीय जोड़ी ने कोरियाई टीम के तहत चोई सोई ग्यो और किम वोन हू के पेयर को 21-18 और 21-16 के स्कोर से हराया। ऐसा करते हुए हिंदुस्तानी जोड़ी इस गेम में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।
दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने कई बार वापसी करते हुए पहला गेम 29 मिनट में जीता । दूसरे गेम में उन्होंने 15वीं रैकिंग वाली विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए 57 मिनट में जीत दर्ज की। इस साल मार्च में एशियाई चैम्पियनशिप में 58 साल बाद भारत को पदक दिलाने वाले सात्विक और चिराग ने भारत को 41 साल बाद एशियाई खेलों में पदक दिलाया है । लेरॉय डिसूजा और प्रदीप गंधे ने 1982 में कांस्य पदक जीता था ।
सात्विक-चिराग ने इस साल किए यह कमालसात्विक और चिराग की जोड़ी ने इससे पहले इसी साल स्विज ओपन 2023, बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप्स 2023, इंडोनेशिया ओपन 2023 और कोरिया ओपन 2023 में टाइटल्स जीते हैं। वैसे, हालिया एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सात्विक और चिराग की पहली भारतीय जोड़ी है। एशियाई खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन आरोन चिया और सोह वूइ यिक को हराया था। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

RCB vs GT: आज विराट कोहली के लिए खास दिन, धमाकेदार T20 रिकॉर्ड से बस इतने रन दूर

RCB vs GT Pitch Report: बेंगलुरू और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

RCB vs GT Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (1 April 2025), LSG vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

LSG vs PBKS IPL 2025 Highlights: लखनऊ के 'नवाबों' पर भारी पड़े पंजाब के 'किंग्स', घर में घुसकर दी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited