Asian Games में छा गए सात्विक और चिराग! इंडिया के लिए बैडमिंटन में गोल्ड ला रच दिया इतिहास

Asian Games: इस जीत के साथ सात्विक और चिराग बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे। उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, 2022 थॉमस कप खिताब और 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य जीता था। दोनों एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस ओपन सुपर 300 भी जीत चुके हैं।

एशियन गेम्स में जीत के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए इंडिया के प्लेयर्स।

Asian Games: एशियन गेम्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty) ने भारत के लिए इतिहास रचा है। शनिवार (सात अक्टूबर, 2023) को इन दोनों की जोड़ी ने इन खेलों में बैडमिंटन के मेन्स डबल्स में गोल्ड मेडल हासिल किया। भारतीय जोड़ी ने कोरियाई टीम के तहत चोई सोई ग्यो और किम वोन हू के पेयर को 21-18 और 21-16 के स्कोर से हराया। ऐसा करते हुए हिंदुस्तानी जोड़ी इस गेम में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है।
संबंधित खबरें
दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने कई बार वापसी करते हुए पहला गेम 29 मिनट में जीता । दूसरे गेम में उन्होंने 15वीं रैकिंग वाली विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए 57 मिनट में जीत दर्ज की। इस साल मार्च में एशियाई चैम्पियनशिप में 58 साल बाद भारत को पदक दिलाने वाले सात्विक और चिराग ने भारत को 41 साल बाद एशियाई खेलों में पदक दिलाया है । लेरॉय डिसूजा और प्रदीप गंधे ने 1982 में कांस्य पदक जीता था ।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed