होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Asian Games: एशियन गेम के लिए भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Asian Games 2023, Indian Football Team Announced: चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से एशियन गेम्स की शुरुआत होगी। यह 8 अक्टूबर तक चलेगा। इसको लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सुनील छेत्री, संदेश झिंगन और गुरप्रीत सिंह संधू सहित कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Indian Football TeamIndian Football TeamIndian Football Team

भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी। (फोटो- All India Football Federation)

Asian Games 2023, Indian Football Team Announced: करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री, सीनियर डिफेंडर संदेश झिंगन और सीनियर गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को मंगलवार को एशियाई खेलों के लिए भारत की 22 सदस्यीय फुटबॉल टीम में शामिल किया गया। चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में टीम राष्ट्रीय टीम के मुख्य केच इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में खेलेगी। पीटीआई ने पहले खबर दी थी कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) छेत्री के नेतृत्व में और 1998 में विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली क्रोएशियाई टीम के सदस्य स्टिमक के मार्गदर्शन में एशियाई खेलों में अपनी शीर्ष टीम भेजने को लेकर उत्साहित था।

पता चला है कि भारतीय को एशियाई खेलों के आयोजकों और एशियाई ओलंपिक परिषद से मंजूरी मिल गई है। हांगझोउ खेलों में भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम की भागीदारी पहले संदेह में थी क्योंकि खेल मंत्रालय ने पात्रता तय की थी कि महाद्वीप में शीर्ष आठ में शामिल टीम को ही खेलों के लिए भेजा जाएगा। एआईएफएफ की अपील के बाद हालांकि मंत्रालय ने बाद में पात्रता नियमों में ढील देखकर दोनों टीम को स्वीकृति दे दी। मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने भी इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी। भारतीय पुरुष टीम को ग्रुप ए में मेजबान चीन, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ रखा गया है।

End Of Feed