भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टिमक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी मदद

Indian Football Team coach Igor Stimac appeals to PM Modi: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने चयन पात्रता पूरी नहीं करने के बावजूद आगामी एशियाई खेलों में राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्रतिनिधित्व के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की अपील की।

इगोर स्टिमक

भारत के मुख्य कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) ने चयन पात्रता पूरी नहीं करने के बावजूद आगामी एशियाई खेलों में राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के प्रतिनिधित्व के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हस्तक्षेप की अपील की। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने योजना बनाई थी कि स्टिमक के मार्गदर्शन में अंडर-23 टीम 23 सितंबर से शुरू होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में हिस्सा लेगी।

संबंधित खबरें

भारतीय फुटबॉल टीम हालांकि शीर्ष आठ टीम में शामिल होने की खेल मंत्रालय की पात्रता को पूरा नहीं करती जिसके कारण उसके महाद्वीपीय प्रतियोगिता से बाहर रहने की संभावना है। स्टिमक ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि 2017 की हमारी अंडर-17 टीम जिसने अंडर-23 विश्व कप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया और बेहद प्रतिभावान टीम है, उसे अब एशियाई खेलों में प्रतिनिधित्व से वंचित किया जा रहा है।’’

संबंधित खबरें

मोदी के अलावा स्टिमक ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी अपील की।

संबंधित खबरें
End Of Feed