मेसी से पहले भारत का यह फुटबॉलर ले सकता है संन्यास, इगोर स्टिमक ने दिए संकेत

Sunil Chhetri vs Lionel messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी से पहले भारत का स्टार फुटबॉल संन्यास ले सकता है। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का मानना है कि स्ट्राइकर सुनील छेत्री अपने शानदार करियर का शायद अंतिम सत्र खेल रहे हों।

सुनील छेत्री। (फोटो - सुनील छेत्री के ट्विटर से)

Sunil Chhetri vs Lionel messi: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का मानना है कि करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री अपने शानदार करियर का ‘शायद अंतिम सत्र खेल रहे हों’। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि इस स्टार खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल आगामी महीनों में अंतिम चरण के लिए बचाया हो। भारत को अपना अगला बड़ा टूर्नामेंट अगले साल 12 जनवरी से 10 फरवरी तक कतर में एएफसी एशियाई कप के रूप में खेलना है। छेत्री तीसरी बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खेलने की तैयारी कर रहे हैं। इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।

संबंधित खबरें

आगामी महीने छेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ होंगे

संबंधित खबरें

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट ने स्टिमक के हवाले से कहा, ‘उसकी उम्र में संभवत: यह उसकी फुटबॉल से विदाई हो। बेशक सुनील शायद अपना आखिरी सत्र खेल रहा हो और निश्चित तौर पर अपना आखिरी एशिया कप।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि आगामी महीने सुनील छेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ होंगे।’ राष्ट्रीय टीम इम्फाल में 22 मार्च से तीन देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले यहां पांच दिवसीय शिविर में हिस्सा ले रही है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (118) और लियोनल मेसी (98) के बाद सबसे सफल खिलाड़ी छेत्री 2011 और 2019 में एशियाई कप में खेल चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed