खेल मंत्रालय ने दी भारतीय फुटबॉल टीमों की एशियाई खेलों में भागीदारी को मंजूरी

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय फुटबॉल टीमों को चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में भागीदारी की मंजूरी दे दी है।

भारतीय फुटबॉल टीम

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय के मौजूदा चयन मानदंडों में ढील देने के फैसले के बाद भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों का चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों में भागीदारी का रास्ता साफ हो गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इससे पहले इस आधार पर भारतीय फुटबॉल टीमों को एशियाई खेलों में भाग लेने की मंजूरी नहीं दी क्योंकि वह रैंकिंग में एशिया की शीर्ष आठ टीमों में शामिल नहीं हैं।

संबंधित खबरें

खेल मंत्री ने की एशियाई खेलों में भागीदारी की पुष्टि

संबंधित खबरें

इसके बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पुरुष और महिला टीमों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए खेल मंत्रालय से अपील की थी। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की थी। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट किया,'भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर। हमारी पुरुष और महिला दोनों टीम आगामी एशियाई खेलों में भाग लेंगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed