भारतीय गोल्फर विभु त्यागी ने 14वीं वर्ल्ड डीफ चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड

भारतीय गोल्फर विभु त्यागी ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित वर्ल्ड डीफ गोल्फ चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

विभु त्यागी

भारतीय गोल्फर विभु त्यागी ने वर्ल्ड डीफ गोल्फ चैंपियनशिप (World Deaf Golf Champonship) में पुरुषों के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही उन्होंने ओवरऑल पुरुषों के वर्ग में भी चौथा स्थान हासिल किया। भारतीय प्लेयर की यह बड़ी उपलब्धि है। स्पर्धा के पहले राउंड में त्यागी की शुरुआत खराब रही। लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अंतिम तीन राउंड में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर जीत हासिल की।

विभु ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 14वीं वर्ल्ड डीफ चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर सितारे के रूप में उभरे हैं। जूनियर मेंस वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए उन्होंने शानदार जीत हासिल की। इस चैंपियनशिप में दुनिया कई प्रतिभाशाली गोल्फरों ने भाग लिया। उनकी जीत ने दुनिया भर के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है।

विभु की फिटनेस ट्रेनर शालिनी मुखर्जी, फिजियो कोमल चौधरी, संदीप उनकी लगातार मदद कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। त्यागी ने अपनी जीत के बाद कहा, अगर ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ द डेफ के महासचिव सुरेश कुमार ने उनपर भरोसा नहीं किया होता तो ये संभव नहीं होता। उन्होंने अपना सहयोग करने वाले हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा किया और भविष्य में ऐसा प्रदर्शन दोहराने की बात कही।

End Of Feed