भारत के 17 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी गुकेश ने रचा इतिहास, 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, मिली इतनी इनामी राशि
Indian Grandmaster D Gukesh Creates History: 17 वर्षीय भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने चेस की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है। गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता और 40 साल पुराना महान गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ डाला। विश्वनाथन आनंद ने भी गुकेश की तारीफ की है। गुकेश को भारी-भरकम इनामी राशि मिली है।
डी गुकेश (SAI Media)
- डी गुकेश ने रचा नया इतिहास
- कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर किया कमाल
- गुकेश ने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया और वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए । उन्होंने 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़ा। गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला । विश्व चैम्पियन के चैलेंजर का निर्धारण करने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 14 में से नौ अंक रहे। वह साल के आखिर में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन को चुनौती देंगे।
चेन्नई के रहने वाले गुकेश ने कास्पोरोव का रिकॉर्ड भी तोड़ा । कास्पोरोव 1984 में 22 साल के थे जब उन्होंने रूस के ही अनातोली कारपोव को विश्व चैम्पियनशिप खिताब के लिये चुनौती दी थी। गुकेश ने जीत के बाद कहा ,‘‘ बहुत राहत महसूस कर रहा हूं । मैं फेबियानो कारूआना और इयान नेपाम्नियाश्चि के बीच मैच देख रहा था । इसके बाद टहलने चला गया जिससे मदद मिली।’’
गुकेश को 88500 यूरो (78.5 लाख रूपये) ईनाम के तौर पर भी मिले । इस टूर्नामेंट की कुल ईनामी राशि पांच लाख यूरो है । वह यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय बन गए । पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने 2014 में खिताब जीता था। आनंद ने एक्स पर लिखा ,‘‘ डी गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई । आपकी उपलब्धि पर गर्व है । मुझे निजी तौर पर तुम पर बहुत गर्व है जिस तरह से तुमने कठिन हालात में खेला । इस पल का मजा लो ।’’
गुकेश को जीत के लिये ड्रॉ की ही जरूरत थी और उन्होंने नकामूरा के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरती । दूसरी ओर कारूआना और नेपाम्नियाश्चि की बाजी भी ड्रॉ रही । अगर दोनों में से कोई जीतता तो टाइब्रेक होता। कारूआना, नेपाम्नियाश्चि और नकामूरा तीनों के 8 . 5 अंक रहे और वे संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे । भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा सात अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने अजरबैजान के निजात अबासोव को हराया।
विदित गुजराती ने फ्रांस के फिरोजा अलीरजा से ड्रॉ खेला और वह छठे स्थान पर रहे । अलीरजा सातवें और अबासोव आठवें स्थान पर रहे। गुकेश ने 12 वर्ष की उम्र में ग्रैंडमास्टर खिताब जीता था और वह शतरंज के इतिहास में तीसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बने । उन्होंने हांगझोउ एशियाई खेलों में रजत पदक भी जीता था।
पीएम मोदी ने भी बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से लाखों को प्रेरणा मिलेगी।
भारत के 17 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश ने टोरंटो में कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया 40 साल पुराना गैरी कास्पोरोव का रिकॉर्ड तोड़कर वह विश्व चैम्पियनशिप खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बन गए । गुकेश ने 14वें और आखिरी दौर में अमेरिका के हिकारू नकामूरा से ड्रॉ खेला।
मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी गुकेश पर गर्व है ।’’ उन्होंने गुकेश की तस्वीर साथ में पोस्ट करते हुए लिखा ,‘‘ टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की द्योतक है । उनके असाधारण प्रदर्शन और शीर्ष तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Year Ender 2024: भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, रोहित-कोहली के संन्यास से मायूस हुए फैंस
ZIM vs AFG 1st T20 Live Cricket Score Streaming: कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
WI vs BAN 2nd ODI Highlights: जेडन सील्स ने गेंद से बरपाया कहर, वेस्टइंडीज ने 10 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited