Rachna Kumari: हैमर थ्रोअर रचना कुमारी पर लगा 12 साल का प्रतिबंध

Rachna Kumari: भारत की हैमर थ्रोअर रचना कुमार पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। कई बार डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने इस बात की जानकारी दी।

हैमर थ्रोअर (सांकेतिक फोटो शटरस्टॉक)

अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने भारत की तार गोला फेंक एथलीट रचना कुमारी पर कई बार डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहने के कारण मंगलवार को 12 साल का प्रतिबंध लगा दिया। तीस वर्षीय रचना के प्रतियोगिता से इतर लिए गए डोप नमूने में स्टेरॉयड स्टैनोज़ोलोल, मेटांडिएनोन, डीहाइड्रोक्लोरोमिथाइलटेस्टोस्टेरोन (डीएचसीएमटी) और क्लेनब्यूटेरोल पाया गया।

एआईयू ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि रचना कुमारी पर 24 नवंबर 2023 से 12 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। इस खिलाड़ी के 24 सितंबर 2023 के बाद के सभी परिणाम को अमान्य माना जाएगा। इस कारण वह अपने खिताब, पुरस्कार, पदक, अंक आदि गंवा देगी।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed