FIH Pro Hockey League, IND vs AUS: भारत ने पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में हराया

FIH Pro Hockey League: एफआईएच प्रो हॉकी लीग के दूसरे चरण के मुकाबले में भारत ने पूर्व विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम को रोमांचक मुकाबले में मात दी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को प्रो लीग मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में हराया। पेनल्टी में भारत ने 4-3 से जीत दर्ज करके दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट में हराया (Hockey India)

भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग के दूसरे चरण के मैच में बुधवार को पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर तीन दिन में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। नियमित समय के दौरान दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसे भारत ने 4-3 से अपने नाम किया। बिरसा मुंडा स्टेडियम में लगातार चौथी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

संबंधित खबरें

भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद (दूसरे मिनट) और सुखजीत सिंह (47वें) ने निर्धारित समय में गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एफ्राम्स (37वें और 52वें मिनट) ने दोनों गोल दागे। शूटआउट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत और दिलप्रीत सिंह ने गोल किए जिससे भारत ने अपने घरेलू अभियान का शानदार तरीके से अंत किया।

संबंधित खबरें

भारत ने विश्व चैंपियन जर्मनी को 3-2 और 6-3 से हराया था, जबकि रविवार को पहले चरण के मैच में चौथे नंबर के ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से हराया था। भारत ने शानदार शुरुआत की और दूसरे मिनट में पेनल्टी कार्नर हासिल किया। कप्तान हरमनप्रीत की शक्तिशाली ड्रैग-फ्लिक को ऑस्ट्रेलिया के कीपर जोहान डर्स्ट ने पैड से दूर कर दिया। लेकिन रिबाउंड पर विवेक सागर प्रसाद ने शानदार तरीके से गोल कर दिया। विवेक भारत के लिए अपना 100वां मैच खेल रहे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed