होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Womens Junior Asia Cup: जूनियर एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई भारतीय महिला टीम, यहां खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला

Womens Junior Asia Cup: जूनिया महिला एशिया कप का 7 दिसंबर से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम भी रवाना हुई। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।

जूनियर एशिया कप, india leaves for oman for womens junior asia cup, indian hockey team for junior womens asia cup, junior womens asia cup, indian team for junior womens asia cup, womens junior asia cup latest, indian hockey newsजूनियर एशिया कप, india leaves for oman for womens junior asia cup, indian hockey team for junior womens asia cup, junior womens asia cup, indian team for junior womens asia cup, womens junior asia cup latest, indian hockey newsजूनियर एशिया कप, india leaves for oman for womens junior asia cup, indian hockey team for junior womens asia cup, junior womens asia cup, indian team for junior womens asia cup, womens junior asia cup latest, indian hockey news

महिला जूनियर एशिया कप के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम। (फोटो- Hockey India X)

Womens Junior Asia Cup: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम मंगलवार सुबह केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रतिष्ठित महिला जूनियर एशिया कप 2024 के लिए रवाना हुई। जूनियर एशिया कप, जो एफआईएच जूनियर विश्व कप के लिए एक क्वालिफाइंग इवेंट है, 7 से 15 दिसंबर तक मस्कट, ओमान में आयोजित किया जाना है। भारतीय टीम पूल ए में चीन, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश से भिड़ेगी, जबकि पूल बी में दक्षिण कोरिया, जापान, चीनी ताइपे, हांगकांग और श्रीलंका शामिल होंगे।

गत चैंपियन के रूप में भारत के अभियान की अगुवाई कप्तान ज्योति सिंह और उप कप्तान साक्षी राणा करेंगी। टीम में वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुनीता, मुमताज खान, दीपिका और ब्यूटी डुंगडुंग जैसी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें सीनियर टीम के साथ खेलने का अनुभव है। जबकि टीम को पूर्व भारतीय कप्तान तुषार खांडेकर ने ट्रेन किया है।

ज्योति सिंह ने टीम के रवाना होने से पहले कहा, "हम अपने अभियान को लेकर बहुत आश्वस्त और उत्साहित हैं। हमारे पास एक अच्छी, अनुभवी टीम है। हमने पिछले कुछ महीनों में कड़ी मेहनत की है और टीम मस्कट, ओमान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए काफी उत्सुक है।

End Of Feed