India vs Germany Hockey Highlights: भारतीय हॉकी टीम ने जीता दूसरा मैच, शूटआउट में गंवाई सीरीज
Indian Hockey team vs Germany Hockey Team: भारतीय हॉकी टीम के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम को जर्मनी के खिलाफ शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ टीम सीरीज में भी हार गई है।

भारतीय हॉकी टीम (फोटो- X)
Indian Hockey team vs Germany Hockey Team: कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह के दो दो गोल की मदद से भारत ने दूसरे हॉकी टेस्ट में विश्व चैम्पियन जर्मनी को 5 . 3 से हराया लेकिन दो मैचों की श्रृंखला शूटआउट में 1 . 3 से गंवा दी ।मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर 11 साल बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी की वापसी के साथ भारत को बुधवार को पहले टेस्ट में 0 . 2 से पराजय झेलनी पड़ी थी।
दूसरे टेस्ट में जर्मनी के लिये एलियान माजकूर (सातवां और 57वां मिनट) ने दो और हेनरिक मर्टजेंस ने 60वें मिनट में एक गोल किया ।भारत ने दूसरे हाफ में सुखजीत सिंह (34वां और 48वां मिनट) , कप्तान हरमनप्रीत सिंह (42वां और 43वां) और अभिषेक (45वां मिनट) के गोलों के दम पर जीत दर्ज की। शूटआउट में भारत को 1 . 3 से पराजय का सामना करना पड़ा । शूटआउट में हरमनप्रीत, अभिषेक,मोहम्मद राहील के निशाने चूके जबकि भारतीय टीम में पदार्पण करने वाले आदित्य अर्जुन लालगे ने गोल दागा।भारत के गोलकीपर कृशन बहादुर पाठक ने दो गोल बचाये लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके ।
भारत की शानदार शुरुआत
भारत ने आक्रामक शुरूआत करके शुरूआती मिनटों में कई मौके बनाये लेकिन जर्मन डिफेंस को नहीं भेद सके । जर्मनी ने सातवें मिनट में एलियान के गोल के दम पर बढत बना ली जिन्होंने दाहिने कॉर्नर से रिवर्स शॉट पर गोल दागा ।दो मिनट बाद आदित्य गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन जरमनप्रीत सिंह से मिले पास पर उनका शॉट जर्मनी के गोलकीपर जोशुआ एन ओंयेकवू ने बचा लिया जिन्होंने कल भारत के आठ पेनल्टी कॉर्नर और एक पेनल्टी स्ट्रोक भी बचाया था ।
शूटआउट में मिली हार
भारत को दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका । हाफटाइम से दो मिनट पहले जर्मनी को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया ।दूसरे हाफ के पहले चार मिनट में ही भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए तीन पेनल्टी कॉर्नर बनाये लेकिन खाता नहीं खुल सका ।हरमनप्रीत ने एक मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके भारत को बढत दिलाई । सुखजीत ने 34वें मिनट में गोल दागा और अभिषेक ने भारत के लिये चौथा गोल किया।
वहीं सुखजीत ने 48वें मिनट में लंबे पास पर जर्मन गोलकीपर को छकाते हुए डाइव लगाकर रिवर्स हिट पर गोल दागा ।जर्मनी को 54वें मिनट में मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया । हूटर से तीन मिनट पहले हालांकि जर्मनी ने एलियान के गोल के दम पर अंतर को कम किय।दोनों टीमों के एक एक मैच जीतने के कारण श्रृंखला का फैसला शूटआउट में किया गया ।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल पाएंगे 2027 का वनडे विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया दो टूक जवाब

IPL 2025: टीमों के लिए आई बुरी खबर, इस देश के खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 Restart: खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये, बीसीसीआई बना रहा है विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव

क्या रोहित और विराट के बाद शमी भी लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? जानें वायरल खबर के पीछे का सच

IND vs ENG: विराट और रोहित के जाने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को होगा बंपर फायदा, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited