Asia Hockey Championship Trophy: बिहार की धरती पर पहली बार मेगा इवेंट, इस टीम के खिलाफ उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

Asia Hockey Championship Trophy: भारतीय हॉकी टीम एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए बिहार पहुंच चुकी है। बिहार में पहली बार मेगा इवेंट का आगाज होने जा रहा हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत का सामना मलेशिया से होगा।

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी। (फोटाे- Hockey India Twitter)

Asia Hockey Championship Trophy: एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलने के लिए गया पहुंची भारतीय हॉकी टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। महिला हॉकी टीम एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजगीर के लिए रवाना हुई। भारतीय टीम बिहार के राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक होने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में मलेशिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी।

भारतीय टीम के स्वागत के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती भी मौजूद थे। इस टूर्नामेंट में एशिया की छह दिग्गज टीमें भाग ले रही है। बिहार की धरती पर पहली बार यह मेगा इवेंट होने जा रहा है। यहां की मौजूदा सरकार ने भी अच्छी तैयारी की है। गया एयरपोर्ट और होटल में खिलाड़ियों का ट्रेडिशनल तरीके से स्वागत किया जा रहा है।

इस मौके पर टीम की फॉरवर्ड संगीता कुमारी ने कहा, "हमारी तैयारी अच्छी रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। हमने बेंगलुरु में कड़ी मेहनत की और अपनी मजबूत रणनीतियों बनाने पर फोकस किया है। टूर्नामेंट में सभी टीमें काफी मजबूत हैं। हम प्रत्येक मैच को एक चैलेंज के रूप में देख रहे हैं। हमारी टीम में अच्छी बॉन्डिंग है और हम एक यूनिट के रूप में रोमांचक टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा गया में भव्य स्वागत हुआ है और हम सभी इसके लिए उनके आभारी हैं। हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करें।"

End Of Feed