IND vs GER: सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा भारत, जीते तो सिल्वर मेडल पक्का, कब और कहां देखें मुकाबला

IND vs GER: भारतीय हॉकी टीम के पास एक बार फिर मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका सामना जर्मनी की टीम से है। इस मुकाबले को जीतते ही भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा।

भारत और जर्मनी (साभार-ंx)

IND vs GER: पेरिस ओलंपिक में मेंस हॉकी की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो गई है। ये टीम-भारत, जर्मनी, नीदरलैंड्स और स्पेन है। सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत का सामना जर्मनी से और नीदरलैंड्स का सामना स्पेन से होगा। भारत के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है क्योंकि टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट बेल्जियम और सिल्वर मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड्स के हाथों तो बेल्जियम को स्पेन के हाथों हार मिली।

श्रीजेश को देनी होगी शानदार विजयी

छत्तीस वर्ष के श्रीजेश का यह आखिरी टूर्नामेंट है और उन्हें स्वर्ण पदक के साथ विदा करने का मिशन भारतीय टीम के लिये अतिरिक्त प्रेरणा बन सकता है। क्रिकेट में हमने पहले सचिन के लिए और अब विराट और रोहित के लिए ऐसा किया है। अब बारी है पीआर श्रीजेश की जो गोल्ड मेडल के साथ विदाई डिजर्व करते हैं। भारत ने सबसे ज्यादा आठ ओलंपिक गोल्ड मेडल हॉकी में ही जीता है। हॉकी में भारत ने आखिरी गोल्ड 1980 में मॉस्को में जीता था और अब पेरिस में उसके पास 44 साल बाद इतिहास रचने का मौका है। सिल्वर मेडल की बात करें तो आखिरी बार भारतीय टीम ने 1960 में रोम में जीता था।

रैंकिंग में कौन टीम कहां?

रैंकिंग की बात करें तो 8 बार के गोल्ड मेडलिस्ट भारत और चार बार के गोल्ड मेडलिस्ट जर्मनी में कोई खास अंतर नहीं है। जर्मनी विश्व रैंकिंग में चौथे और भारत पांचवें स्थान पर है। टोक्यो में भारतीय टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर ही ब्रोंज मेडल जीता था।

End Of Feed