Womens Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ट्रॉफी से बस दो कदम दूर, सेमीफाइनल मुकाबले में इस टीम से होगा सामना

Womens Asian Champions Trophy, India vs Japan: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का रोमांच जारी है। बिहार के राजगिर में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना जापान से होगा। भारतीय टीम ट्रॉफी से कुछ कदम दूर है।

भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी। (फोटो- Hockey India X)

Womens Asian Champions Trophy, India vs Japan: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। लगातार जीत के साथ टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत और जापान के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मंच भी सज चुका है। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। ये मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा और इस दिन यह तय हो जाएगा कि कौन सी टीम 20 नवंबर को होने खिताबी मुकाबला खेलेगी।

भारत शानदार फॉर्म में है और पांच मैचों में 15 अंकों के शानदार रिकॉर्ड के साथ ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहा। उन्होंने कुल 26 गोल किए हैं और केवल दो गोल खाए हैं। इस बीच, जापान ग्रुप स्टेज में पांच अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा, उसने 6 गोल किए और 9 खाए। उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला रविवार को भारत की 3-0 की जीत के साथ समाप्त हुआ।

सलीमा ने सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के मूड के बारे में बताते हुए कहा, "जैसे ही हम बस से उतरते हैं, नेहा सभी को डांस करने के लिए बुलाती है और इससे माहौल पूरी तरह बदल जाता है। हम सभी उसको फॉलो करने की कोशिश करते हैं। भले ही हम उस जितने उत्साह में न हों, लेकिन यह पूरी टीम को उत्साहित करता है।"

End Of Feed