Four Nations Tournament: भारतीय जूनियर टीम को मिली हार, मेजबान देश ने रोमांचक मुकाबले में दी मात

Four Nations Tournament: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआती की। लेकिन इसके बाद भी मेजबान जर्मनी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सुदीप चिरमाको ने दो गोल कर जीत की उम्मीद का बरकरार रखा, लेकिन जर्मनी ने लगातार तीन गोल कर भारत को पटखनी दे दी।

शॉट लगाते हुए भारतीय हॉकी खिलाड़ी। (फोटो- Hockey India Twitter)

Four Nations Tournament: सुदीप चिरमाको ने दो गोल दागे लेकिन चार देशों के टूर्नामेंट में यह भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को जर्मनी के खिलाफ जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। मेजबान जर्मनी ने मिशेल स्ट्रूथॉफ (41 वां मिनट), बेन हस्बैक (53वां मिनट), और फ्लोरियन स्पर्लिंग (55वां) के गोल के दम पर इस मुकाबले को 3-2 से जीत लिया। चिरमाको ने सातवें और 60वें मिनट में भारत के लिए गोल किये।

स्पेन पर 6-2 की जीत के बाद भारतीय टीम इस मुकाबले में बढ़े हुए हौसले से उतरी थी। टीम ने सातवें मिनट में चिरमाको के गोल की मदद से शुरुआती बढ़त हासिल कर ली। जर्मनी के बराबरी करने की पूरी कोशिश की लेकिन भारत पहले क्वार्टर में अपनी बढ़त बनाए रखने में सफल रहा। जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में अपनी खेल की गति बढ़ाई और भारतीय रक्षापंक्ति ने उसे माकूल जवाब दिया। इस बीच भारतीय टीम ने भी जवाबी हमले किये लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम का भी रक्षण शानदार रहा।

End Of Feed