पहली बार वर्ल्ड एथलेटिक्स के 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम, बनाया एशिया रिकॉर्ड
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट का धमाल जारी है। शनिवार को 4 गुणा 400 मीटर की रिले दौड़ में पहली बार भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने एशिया का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने 2.59.05 समय में अपनी यह दौड़ पूरी की।
भारतीय रिले टीम (साभार-World Athletics)
भारत की पुरुष टीम ने शनिवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्व चैम्पियनशिप की चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार इस स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय पुरुष टीम ने दो मिनट 59.05 सेकेंड का समय लेते हुए चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ पूरी करके एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। टीम ने हीट में नंबर दो की पोजिशन हासिल की। नंबर वन पर यूएसए की टीम थी जिसने 2.58.47 का वक्त निकाला।
मुहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की भारतीय चौकड़ी ने अमेरिकी टीम के बाद दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited