FIH Pro League: भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी

India vs Great Britain, Penalty Shootout, FIH Pro League: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां ब्रिटेन पर दूसरे चरण के एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट से 4-2 की जीत से एक बोनस अंक हासिल किया। दोनों टीमें नियमित समय में 4-4 से बराबरी पर थीं।

Indian men's hockey team beat Great Britain in FIH Pro League

भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया (Hockey India)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को यहां ब्रिटेन पर दूसरे चरण के एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट से 4-2 की जीत से एक बोनस अंक हासिल किया। दोनों टीमें नियमित समय में 4-4 से बराबरी पर थीं। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवें मिनट), मंदीप सिंह (19वें मिनट), सुखजीत सिंह (28वें मिनट) और अभिषेक (50वें मिनट) ने गोल दागे।

घरेलू टीम के लिए सैम वार्ड स्टार रहे जिन्होंने सभी चारों गोल किये। उन्होंने आठवें, 40वें, 47वें और 53वें मिनट में गोल दागे। इस जीत से भारत को एक बोनस अंक मिला लेकिन टीम अब भी तालिका में ब्रिटेन से नीचे दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत के 12 मैचों में 24 अंक हैं। ब्रिटेन 11 मैचों में 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।

भारतीय टीम इससे पहले यहां पहले चरण के मुकाबले में ब्रिटेन से 2-4 से हार गयी थी लेकिन फिर उसने बेल्जियम को 5-1 से पराजित किया।भारतीय टीम अब एफआईएच प्रो लीग अभियान के यूरोप चरण में सात जून को मेजबान नीदरलैंड से खेलने के लिए एंधोवेन की यात्रा करेगी। ब्रिटेन ने तेज शुरुआत की और तीसरे ही मिनट में फिल रोपर ने गोल में पहला शॉट लगाया लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने इसका अच्छा बचाव किया।

तीन मिनट बाद ब्रिटेन ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये और पाठक फिर दोनों प्रयासों को विफल करने में सफल रहे। एक मिनट बाद मंदीप ने भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और कप्तान हरमनप्रीत की ड्रैगफ्लिक ने ब्रिटेन के गोलकीपर डेविड एम्स को चौंकाते हुए 1-0 से बढ़त दिलायी।

हालांकि भारतीय टीम की खुशी जल्द ही समाप्त हो गयी जब वार्ड ने अगले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहले क्वार्टर के अंत में ब्रिटेन को एक और कॉर्नर मिला लेकिन निकोलस बांडुराक का प्रयास सफल नहीं रहा। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने तेजी से खेलना जारी रखा। हार्दिक सिंह के शानदार प्रयास पर मंदीप ने गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

पहले हाफ के खत्म होने से तीन मिनट पहले ब्रिटेन ने गोल करने का एक और मौका बनाया लेकिन पाठक ने फिर इसे रोक दिया। पहले हाफ के दो मिनट बाद सुखजीत ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। दोनों टीमें फिर 40वें मिनट तक कोई मौका नहीं बना सकी और भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर गंवा दिया। वार्ड ने ताकतवर फ्लिक से गोल दागकर स्कोर का अंतर कम किया।

भारत ने काफी ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर गंवाये लेकिन ब्रिटेन की टीम मौकों को नहीं भुना सकी। अंतिम क्वार्टर के शुरु होने के तुरंत बाद हरमनप्रीत के प्रयास को शिपरले ने रोक दिया। फिर वार्ड ने 47वें मिनट में मैदानी गोल से अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। अंतिम क्वार्टर में ब्रिटेन ने दबदबा बनाया हुआ था लेकिन 50वें मिनट में अभिषेक ने जवाबी हमले में मैदानी गोल से भारत को 4-3 से बढ़त दिलायी। पर वार्ड फिर अपना चौथा गोल कर ब्रिटेन को बराबरी पर लाने में सफल रहे।

शूटआउट में मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत, ललित कुमार उपाध्याय और अभिषेक ने भारत के लिए गोल किये। ब्रिटेन के लिए पांच प्रयासों में एकमात्र गोल विल कालनन ने किया जबकि जाचारी वालेस, शिपरले और रोपर चूक गये।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited