Paris Olympics 2024, IND vs IRE: आयरलैंड को मात देकर पुरुष हॉकी टीम ने दर्ज की दूसरी जीत, हरमनप्रीत बने जीत के हीरो

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आयरलैंड को अपने ग्रुप दौर के तीसरे मैच में मात देकर दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे।

IND vs IRE

भारत बनाम आयरलैंड

पेरिस: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को ग्रुप बी के अपने तीसरे मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 अंतर से मात देकर दूसरी जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड को 3-2 के अंतर से मात देकर की थी लेकिन इसके बाद सोमवार को दूसरे मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। ऐसे में क्वार्टर फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बड़े अंतर से जीत जरूरी थी। ऐसे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को रौंद दिया। भारतीय टीम ने मैच के फर्स्ट हाफ में ही 2-0 की बढ़त बना ली थी। ऐसे में यही बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुई।
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम को मैच के दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे हरमनप्रीत कौर गोल में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद चौथे मिनट में सुमित ने गेंद को आयरिश गोल पोस्ट में पहुंचाने की कोशिश की वो भी नाकाम रही लेकिन 11वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील करके भारत को 1-0 से आगे कर दिया। भारतीय टीम की बढ़त के साथ पहला क्वार्टर खत्म हुआ।

दूसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने बनाई 2-0 की बढ़त

दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम ने आयरिश गोलपोस्ट पर हमला जारी रखा। 17वें मिनट में ललित उपाध्याय गोल करने से चूके। इसके बाद 18वें मिनट में भारत को पेनल्टी कार्नर मिला जिसे कप्तान हरमनप्रीत ने एक बार फिर गोल में तब्दील करते भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। 26वें मिनट में सुखजीत को गोल में तब्दील करने का मौका मिला लेकिन उसे आयरिश गोलकीपर ने नाकाम कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ और फर्स्ट हाफ का अंत भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त के साथ हुआ।

तीसरे क्वार्टर में नहीं हुआ कोई गोल

तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। भारतीय टीम को 35वें मिनट में गोल करने का मौका मिला। सुखजीत गोल तक नहीं कर सके लेकिन टीम को पेनल्टी कॉर्नर जरूर दिला दिया। लेकिन इस बार कप्तान हरमनप्रीत की कोशिश को आयरलैंड ने नाकाम कर दिया। मैच के 40वें मिनट में आयरिश टीम को मैच का पहला पेनल्टीकॉर्नर मिला लेकिन उसे भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने बचा लिया। इसके एक मिनट बाद आयरलैंड को फिर से पेनल्टीकॉर्नर मिला लेकिन इस बार भी गोल नहीं हो सका। तीसरे क्वार्टर में दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी और भारतीय टीम की 2-0 की बढ़त बरकरार रही।

अंक तालिका में भारत पहुंचा टॉप पर

इसके बाद चौथे क्वार्टर में भी दोनों टीमों के बीच जमकर टक्कर हुई लेकिन दोनों टीमों से कोई भी गोल नहीं कर सकी और भारत ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप बी में 3 मैच में 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के खाते में 7 अकं हो गए हैं। अगले मुकाबले में अब टीम इंडिया की पिछले बार की गोल्ड मेडलिस्ट बेल्जियम से भिड़ंत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited