पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी दिखाएंगे दम, लेकिन दूसरी टीमों के लिये
Indian Origin Athletes In Paris Olympics 2024 To Play For Different Nations: भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में 117 खिलाड़ियों के दल के साथ उतरने जा रहा है। लेकिन इसके अलावा भारतीय मूल के कुछ खिलाड़ी भी होंगे जो पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगे दम, लेकिन दूसरे देशों की टीमों के लिए वो मैदान पर उतरने जा रहे हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय मूल के खिलाड़ी (Instagram)
- पेरिस ओलंपिक 2024
- भारतीय मूल के कई खिलाड़ी, लेकिन टीमें अलग
- 26 जुलाई को होगा पेरिस ओलंपिक का आगाज
जुलाई के अंत में (26 July 2024) में फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों का सबसे बड़ा आयोजन ओलंपिक होने वाला है। चार साल में एक बार होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत भी 117 सदस्यीय दल के साथ उतरने जा रहा है। लेकिन इन 117 खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ नाम हैं जो भारतीय मूल के हैं और दूसरे देशों के लिए खेलते नजर आएंगे। जानिए कौन-कौन से हैं भारतीय मूल के वो खिलाड़ी जो पेरिस ओलंपिक 2024 में उतरने वाले हैं।
राजीव राम (टेनिस, अमेरिका)
इस सूची में सबसे जाने माने खिलाड़ी । अमेरिका के डेनवर में जन्मे 40 वर्ष के राजीव के माता पिता बेंगलुरू के रहने वाले थे । राजीव के पिता बोटेनिस्ट थे जिनका 2019 में कैंसर से निधन हो गया । वहीं उनकी मां सुषमा वैज्ञानिक तकनीशियन है । राम ने एक बार कहा था ,‘‘ मुझे अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है । टेनिस में बहुत ज्यादा भारतीय नहीं हैं । हम एक समूह के रूप में जो भी कामयाबी अर्जित करेंगे, उससे आने वाली पीढी को प्रेरणा मिलेगी ।’’ अमेरिका के लिये खेलते हुए राजीव ने चार पुरूष युगल और एक मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम जीता है । उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में वीनस विलियम्स के साथ मिश्रित युगल खेला था । इस बार वह पुरूष युगल में भाग लेंगे।
प्रिथिका पावडे (टेबल टेनिस, फ्रांस)
प्रिथिका के पिता का जन्म पुडुच्चेरी में हुआ था । वह 2003 में शादी के बाद पेरिस जा बसे और एक साल बाद प्रिथिका का जन्म हुआ । खुद टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे उनके पिता ने उन्हें इस खेल से रूबरू कराया जब वह छह साल की थी। उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में तोक्यो में पहला ओलंपिक खेला। रसायन और पर्यावरण विज्ञान की छात्रा 19 वर्ष की प्रिथिका महिला एकल , महिला युगल और मिश्रित युगल में खेलेगी।
कनक झा (टेबल टेनिस , अमेरिका)
भारतीय मूल के एक और खिलाड़ी कनक झा अमेरिका के लिये खेलेंगे । झा की मां करूणा मुंबई से और पिता अरूण कोलकाता और प्रयागराज से हैं। दोनों आईटी पेशेवर है। झा ने कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय केंद्र से टेबल टेनिस खेलना शुरू किया । झा की मां ने उन्हें हिन्दी और जैन धर्म सीखने के लिये जैनशाला और हिंदशाला में डाला । 24 वर्ष के झा चार बार अमेरिका के राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुके हैं और पिछले दो ओलंपिक खेल चुके हैं । उसने युवा ओलंपिक 2018 में पदक जीता था । वह पेरिस में पुरूष एकल में खेलेंगे।
शांति परेरा (सिंगापुर, एथलेटिक्स)
सिंगापुर की फर्राटा क्वीन के नाम से मशहूर वेरोनिका शांति परेरा केरल मूल की है । उनके दादा दादी तिरूवनंतपुरम के वेट्टुकाड के थे । उनके दादा को सिंगापुर में नौकरी मिली और उन्होंने भारत छोड़कर वहां घर बसाया। पिछले साल परेरा ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता । सिंगापुर की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गई परेरा ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिंगापुर के दो ध्वजवाहकों में से होंगी।
अमर धेसी (कुश्ती , कनाडा)
ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे में जन्मे अमरवीर के पिता बलबीर धेसी खुद ग्रीको रोमन पहलवान रह चुके हैं । पंजाब के जालंधर के संघवाल गांव से निकले बलबीर को पंजाब पुलिस में नौकरी भी मिल गई थी लेकिन बेहतर जिंदगी की तलाश में वह 1979 में कनाडा चले गए । उन्होंने 1985 में सर्रे में युवाओं के लिये खालसा कुश्ती क्लब शुरू किया । अमर अपने पिता और बड़े भाई परमवीर के साथ कुश्ती खेलता था । उसने तोक्यो ओलंपिक में पदार्पण करके पुरूषों के 125 किलो वर्ग में 13वां स्थान हासिल किया । उसने एक साल बाद पेन अमेरिकी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।
(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

Who Will Win Today IPL Match Prediction, KKR vs SRH Win Probability 3 Apr 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

RCB vs GT Highlights: बटलर और सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात ने बेंगलुरु को थमाई सीजन की पहली हार

RCB vs GT: IPL 2025 में पहली हार झेलने के बाद आरसीबी कप्तान ने बताया कहां हुई चूक

RCB vs GT: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited