होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय मूल के कई खिलाड़ी दिखाएंगे दम, लेकिन दूसरी टीमों के लिये

Indian Origin Athletes In Paris Olympics 2024 To Play For Different Nations: भारत पेरिस ओलंपिक 2024 में 117 खिलाड़ियों के दल के साथ उतरने जा रहा है। लेकिन इसके अलावा भारतीय मूल के कुछ खिलाड़ी भी होंगे जो पेरिस ओलंपिक में दिखाएंगे दम, लेकिन दूसरे देशों की टीमों के लिए वो मैदान पर उतरने जा रहे हैं।

Indian Origin Players In Paris Olympics 2024Indian Origin Players In Paris Olympics 2024Indian Origin Players In Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय मूल के खिलाड़ी (Instagram)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • भारतीय मूल के कई खिलाड़ी, लेकिन टीमें अलग
  • 26 जुलाई को होगा पेरिस ओलंपिक का आगाज

जुलाई के अंत में (26 July 2024) में फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेलों का सबसे बड़ा आयोजन ओलंपिक होने वाला है। चार साल में एक बार होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत भी 117 सदस्यीय दल के साथ उतरने जा रहा है। लेकिन इन 117 खिलाड़ियों के अलावा भी कुछ नाम हैं जो भारतीय मूल के हैं और दूसरे देशों के लिए खेलते नजर आएंगे। जानिए कौन-कौन से हैं भारतीय मूल के वो खिलाड़ी जो पेरिस ओलंपिक 2024 में उतरने वाले हैं।

राजीव राम (टेनिस, अमेरिका)

इस सूची में सबसे जाने माने खिलाड़ी । अमेरिका के डेनवर में जन्मे 40 वर्ष के राजीव के माता पिता बेंगलुरू के रहने वाले थे । राजीव के पिता बोटेनिस्ट थे जिनका 2019 में कैंसर से निधन हो गया । वहीं उनकी मां सुषमा वैज्ञानिक तकनीशियन है । राम ने एक बार कहा था ,‘‘ मुझे अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है । टेनिस में बहुत ज्यादा भारतीय नहीं हैं । हम एक समूह के रूप में जो भी कामयाबी अर्जित करेंगे, उससे आने वाली पीढी को प्रेरणा मिलेगी ।’’ अमेरिका के लिये खेलते हुए राजीव ने चार पुरूष युगल और एक मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम जीता है । उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में वीनस विलियम्स के साथ मिश्रित युगल खेला था । इस बार वह पुरूष युगल में भाग लेंगे।

प्रिथिका पावडे (टेबल टेनिस, फ्रांस)

प्रिथिका के पिता का जन्म पुडुच्चेरी में हुआ था । वह 2003 में शादी के बाद पेरिस जा बसे और एक साल बाद प्रिथिका का जन्म हुआ । खुद टेबल टेनिस खिलाड़ी रहे उनके पिता ने उन्हें इस खेल से रूबरू कराया जब वह छह साल की थी। उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में तोक्यो में पहला ओलंपिक खेला। रसायन और पर्यावरण विज्ञान की छात्रा 19 वर्ष की प्रिथिका महिला एकल , महिला युगल और मिश्रित युगल में खेलेगी।

End Of Feed