Pickleball World Cup 2024: भारतीय पिकलबॉल संघ और पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग्स ने की साझेदारी, विश्व कप में भेजेंगे 2 टीमें

Pickleball World Cup 2024: पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग्स की साझेदारी में भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन ने पिकलबॉल वर्ल्ड कप 2024 के लिए दो टीमें भेजने का ऐलान कर दिया है। ये विश्व कप पेरू की राजधानी लीमा में आयोजित होने वाला है।

Pickleball World Cup 2024 to be organised in Peru

पिकलबॉल वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन पेरू में होगा

मुख्य बातें
  • पिकलबॉल वर्ल्ड कप 2024
  • भारतीय पिकलबॉल एसोसिएशन भेजेगा दो टीमें
  • पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग्स की साझेदारी में टीमें भेजने का ऐलान

Pickleball World Cup 2024: पेरू में होने वाले पिकलबॉल विश्व कप 2024 से पहले भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल विश्व कप से पहले भारतीय पिकलबॉल संघ (IPA) ने पिकलबॉल विश्व रैंकिंग (PWR) की साझेदारी में पिकलबॉल विश्व कप में हिस्सा लेने का ऐलान किया है। पेरू की राजधानी लीमा में 22 से 27 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाने वाले पिकलबॉल विश्व कप 2024 में दो टीम भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है।

आईपीए और गुजरात राज्य पिकलबॉल संघ ने अहमदाबाद में ट्रायल का आयोजन किया था। इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नौ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ओपन कैटेगरी के लिए टीम इंडिया की कप्तानी धीरेन पटेल करेंगे और इसमें शीर्ष खिलाड़ी हिमांश मेहता, सूरज देसाई, रक्षिका रवि और अंशी शेठ शामिल हैं। सीनियर 50+ वर्ग में नोज़र अमलसदीवाला, किरण सालियान, बेला कोटवानी और सुजय पारेख जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे।

पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग के संस्थापक प्रणव कोहली ने टीम इंडिया को समर्थन देने के बारे में अपनी खुशी व्यक्त की। कोहली ने कहा कि "मुझे विश्वास है कि ये खिलाड़ी हमें गौरवान्वित करेंगे और कप लेकर लौटेंगे।" वहीं आईपीए के अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह भुल्लर ने कहा कि "भारतीय पिकलबॉल संघ के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसे विश्व कप में दो टीमें भेजने के लिए आमंत्रित किया गया है। हमें इन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि वे भारत को गौरवान्वित करेंगे।"

बता दें कि पीडब्लूआर (PWR) भारत में समाचार और मनोरंजन के क्षेत्र के लीडर टाइम्स ग्रुप और पिकलबॉल एशिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक साझेदारी है। जुलाई 2024 में PWR, PWR वर्ल्ड सीरीज (PWS) और PWR वर्ल्ड टूर को दुबई में लॉन्च किया गया था, जिसमें गल्फ कॉरपोरेशन काउंसिल (GCC) को फरवरी 2025 में पहली PWR वर्ल्ड सीरीज के लिए मेजबान क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया। PWR ने हाल ही में PWR DUPR इंडियन टूर एंड लीग की भी घोषणा की थी। ये भारत के लिए एक भव्य पिकलबॉल टूर और लीग है।

पूर्व विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी आधिकारिक तौर पर PWR DUPR इंडियन टूर एंड लीग को हरी झंडी दिखाने के लिए जनवरी 2025 में भारत आएंगे। PWR DUPR इंडिया टूर का पहला PWR 700 इवेंट 24 से 27 अक्टूबर 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जैसे-जैसे टीमें पिकलबॉल वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी कर रही हैं, भारतीय पिकलबॉल समुदाय में इसे लेकर जमकर उत्साह है। हम खिलाड़ियों को पिकलबॉल वर्ल्ड कप 2024 के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited