Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में उतरेंगे भारत के 117 खिलाड़ी, 140 का सपोर्ट स्टाफ
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। महाकुंभ का आगाज 26 जुलाई से होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा। इस महामुकाबले के अलग-अलग खेलों में भारत के 117 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पेरिस ओलंपिक (फोटो- Paris 2024 Twitter)
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं। सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है। ओलंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था उनमें से केवल गोला फेंक की एथलीट आभा खटुआ का नाम सूची में नहीं है।
विश्व रैंकिंग के जरिए कोटा हासिल करने वाली आभा खटुआ का नाम हटाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। कुछ दिन पहले विश्व एथलेटिक्स की ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची से उनका नाम हटा दिया गया था। खेल मंत्रालय की ओर से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे गए पत्र में कहा गया है,‘ओलंपिक खेल 2024 की आयोजन समिति के मानदंडों के अनुसार सहयोगी स्टाफ के 67 सदस्य ही खेल गांव में रुक सकते हैं जिनमें आईओए के 11 अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों में पांच सदस्य चिकित्सा दल के हैं।’
पत्र में कहा गया है,‘खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की लागत पर 72 अतिरिक्त कोच और अन्य सहायक कर्मचारियों को मंजूरी दी गई है और उनके ठहरने की व्यवस्था होटल-खेल गांव के बाहर के स्थानों में की गई है।’ खिलाड़ियों की सूची में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं। उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है।
टेबल टेनिस में भारत के आठ जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित सात खिलाड़ी भाग लेंगे। कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में छह-छह खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है। घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे। टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिन्होंने सात पदक जीते थे। इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

MI vs LSG Live, MI बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: निकोलस पूरन और मिचेल मार्श क्रीज पर, देखें पल-पल की अपडेट

DC vs RCB Live, DC बनाम RCB लाइव क्रिकेट स्कोर: पिछली हार का बदला लेने दिल्ली के खिलाफ उतरेगी आरसीबी, शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला

IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, काली पट्टी पहनकर खेला मैच

MI vs LSG Pitch Report: मुंबई और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

MI vs LSG Match Toss Update: लखनऊ की टीम पहले करेगी गेंदबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited