Shooting World Cup: भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता

Rudrankksh Patil, 10 Meter Air rifle, ISSF Shooting World Cup 2023: आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप 2023 में भारतीय निशानेबाजों का धमाल जारी है। सोमवार को जहां मिश्रित टीम इवेंट में भारत ने सभी पदक अपने नाम कर लिए थे। वहीं मंगलवार को चैंपियनशिप में रुद्रांक्ष पाटिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रुद्रांक्ष पाटिल ने जीता स्वर्ण पदक (SAI Media)

मुख्य बातें
  • निशानेबाजी विश्व कप 2023
  • भारत का विश्व कप मेंं धमाल जारी
  • रुद्रांक्ष पाटिल ने जीता गोल्ड मेडल

गत विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल ने मंगलवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर भारत का दबदबा बनाए रखा। भारत अब प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण सहित चार पदक जीत चुका है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रुद्रांक्ष ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के मैक्समिलियन उल्बरिच को 16-8 से हराया। रुद्रांक्ष रैंकिंग दौर में भी 262.0 अंक के साथ शीर्ष पर रहे थे जबकि उल्बरिच ने 260.6 अंक जुटाए थे।

इससे पहले रुद्रांक्ष ने क्वालीफिकेशन दौर में 629.3 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए रैंकिंग दौर में जगह बनाई थी। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार और हृदय हजारिका रैंकिंग दौर में जगह बनाने से मामूली अंतर से चूक गए। रैंकिंग दौर में शीर्ष आठ क्वालीफायर पांच शॉट की पांच सीरीज में चुनौती पेश करते हैं जिससे स्वर्ण पदक के मुकाबले में हिस्सा लेने वाले शीर्ष दो निशानेबाजों का फैसला होता है। पहली सीरीज के बाद इजराइल के अनुभवी निशानेबाज सर्गेई रिकटर शीर्ष पर थे जबकि रुद्रांक्ष उनसे 1.2 अंक पीछे थे।

End Of Feed