होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

निशानेबाजी विश्व कपः काहिरा में भारतीय निशानेबाजों का 'कहर', मिश्रित टीम स्पर्धा के सभी पदक जीते

ISSF Shooting World Cup, Cairo: आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप काहिरा में भारतीय निशानेबाजों ने जमकर धमाल मचाते हुए पदकों पर निशाना साधा है। मिश्रित टीम स्पर्धा में भारतीय निशानेबाजों ने सभी पदक अपने नाम करते हुए गजब कमाल किया है। उन्होंने विश्व कप में मिश्रित टीम एयर पिस्टल और राइफल स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया।

indian shooting team at ISSF Shooting World Cup at Cairoindian shooting team at ISSF Shooting World Cup at Cairoindian shooting team at ISSF Shooting World Cup at Cairo

भारतीय शूटिंग टीम (SAI Media)

मुख्य बातें
  • आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप
  • काहिरा में भारतीय निशानेबाजों का कहर
  • मिश्रित टीम स्पर्धा के सभी पदक जीते

भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को यहां आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप में मिश्रित टीम एयर पिस्टल और राइफल स्पर्धाओं में क्लीन स्वीप किया। आर नर्मदा नितिन और मौजूदा विश्व चैंपियन रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा जीतकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया।

इसके बाद रविवार को व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले वरुण तोमर और रिदम सांगवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता जीतकर भारत को दो स्वर्ण और एक कांस्य के साथ पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया। टूर्नामेंट में छह और फाइनल बाकी हैं।

सांगवान और तोमर की युवा भारतीय जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में 583 के संयुक्त स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रही। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में सर्बिया के अनुभवी जोराना अरुणोविच और दामिर माइकेक की जोड़ी को शिकस्त दी। सर्बिया की यह जोड़ी तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज